दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WPL 2023 : लगातार 5 मुकाबले हारने के बाद भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है आरसीबी, जानें कैसे

WPL 2023 के प्वाइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस पहले नंबर पर और दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर बनी हुई है. अंक तालिका में सबसे नीचे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर है. बैंगलोर अभी तक अपने सभी पांचों मैच हार चुकी है. लेकिन फिर भी वो प्ले ऑफ में जगह बना सकती है.

Royal Challengers Bangalore
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

By

Published : Mar 14, 2023, 10:06 PM IST

मुंबईःमहिला प्रीमियर लीग 2023 में सबसे फिसड्डी टीम अभी तक स्मृति मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रही है. बैंगलोर अब तक लीग के पांचों मैच हार चुकी है. हालांकि, आरसीबी अभी भी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है. जबकि आरसीबी अभी भी टॉप 3 में जगह बना सकती है. अंक तालिका में पहले पायदान पर मुंबई इंडियंस और दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के पहुंचने के कारण ही आरसीबी की टीम तीसरे स्थान तक पहुंचने के रेस से बाहर नहीं हुई है.

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, अगर आरसीबी अपने आखिरी के तीनों मैच जीत जाती है तो मुमकिन है कि वे टॉप 3 तीन में जगह बना लें. लेकिन ये तभी संभव होगा जब नेट रन रेट कोई मायने ना रखता हो. दूसरी तरफ अगर मुंबई इंडियंस आरसीबी के मैच को छोड़कर सभी जीत जाए और यदि दिल्‍ली कैपिटल्‍स मुंबई इंडियंस के अलावा तीन में से बचे दो मैच जीत जाए तो दोनों टीम 14 और 12 अंक के साथ अपने लीग मैच खत्म करेंगे.

महिला प्रीमियर लीग 2023 का प्वाइंट्स टेबल

जिसका मतलब होगा कि अन्‍य तीन टीमों के पास 14 अंक लेने का मौका है. यदि यूपी वॉरियर्स अपने बचे 3 मैच हार जाता है तो उसके चार अंक ही रहेंगे. और अगर गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्स के अलावा अपने सभी मैच हार जाएं तो वे भी चार अंक पर लीग मैच खत्म करेंगे. ऐसे में 6 अंक के साथ आरसीबी का तीसरा स्‍थान पाना कामयाब रहेगा. वहीं, अगर यूपी वॉरियर्स या गुजरात जायंट्स दूसरे मैच जीत जाते हैं तो भी आरसीबी को नेट रन रेट पर निर्भर रहना होगा. मौजूदा समय में पांचों मैच हारने के बाद भी बैंगलोर का नेट रन रेट(-2.109) गुजरात के रन रेट (-3.397) से बेहतर है.

ये भी पढ़ेंःDC Vs RCB WPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया, RCB की लगातार 5वीं हार

ABOUT THE AUTHOR

...view details