मुंबईःमहिला प्रीमियर लीग 2023 में सबसे फिसड्डी टीम अभी तक स्मृति मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रही है. बैंगलोर अब तक लीग के पांचों मैच हार चुकी है. हालांकि, आरसीबी अभी भी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है. जबकि आरसीबी अभी भी टॉप 3 में जगह बना सकती है. अंक तालिका में पहले पायदान पर मुंबई इंडियंस और दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के पहुंचने के कारण ही आरसीबी की टीम तीसरे स्थान तक पहुंचने के रेस से बाहर नहीं हुई है.
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, अगर आरसीबी अपने आखिरी के तीनों मैच जीत जाती है तो मुमकिन है कि वे टॉप 3 तीन में जगह बना लें. लेकिन ये तभी संभव होगा जब नेट रन रेट कोई मायने ना रखता हो. दूसरी तरफ अगर मुंबई इंडियंस आरसीबी के मैच को छोड़कर सभी जीत जाए और यदि दिल्ली कैपिटल्स मुंबई इंडियंस के अलावा तीन में से बचे दो मैच जीत जाए तो दोनों टीम 14 और 12 अंक के साथ अपने लीग मैच खत्म करेंगे.