नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरू होने में अब मात्र कुछ घंटों का समय बाकि है. शुक्रवार 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच उद्घाटन मैच के साथ आईपीएल 2023 की शुरुआत होगी. मौजूदा आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटंस इस बार भी जीत की दावेदार मानी जा रही है. यह टीम कई दिग्गजों से सजी हुई है. ऐसे ही एक दिग्गज बॉलिंग ऑलराउंडर हैं अफगानिस्तान के राशिद खान. आईपीएल के सबसे किफायती गेंदबाज राशिद सबसे बेहतर 6.37 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हैं. वो बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसा देते हैं.
आईपीएल 2022 में दिखाया था शानदार खेल
आईपीएल के स्टार बॉलिंग ऑलराउंडर राशिद खान ने साल 2022 में अपनी टीम गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. राशिद ने इस दौरान 16 मैचों में 22.15 के बॉलिंग औसत से कुल 19 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट मात्र 6.59 का था. जो टी20 के लिहाज से काफी बेहतर है. आईपीएल 2022 में राशिद खान ने सिर्फ गेंद से ही कमाल नहीं किया था बल्कि बल्ले से भी लंबे-लंबे छक्के लगाए थे. 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरकर कई बार उन्होंने रन बनाकर अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला था. राशिद ने 16 मैचों की 8 पारियों में 22.75 के औसत से कुल 91 रन बनाए थे, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 206.81 का रहा था. इस सीजन में राशिद ने 9 गगनचुंबी छक्के जड़कर ये साबित कर दिया कि वो बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.