जयपुर.इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन की फाइनलिस्ट राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुरुवार को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. टीम के साथ मंगलवार शाम को महेंद्र सिंह धोनी बुधवार को जयपुर पहुंचे. येलो जर्सी में महेंद्र सिंह धोनी का क्रेज अभी भी बरकरार है. इस सीजन में भी धोनी और उनकी टीम ने अब तक अपनी छाप छोड़ी है. फिलहाल, उनकी टीम अंक तालिका में पहले पायदान पर है, लेकिन जयपुर में दोनों ही टीम के एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए जीत और हार के समीकरण बराबर है.
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर 6 मुकाबले खेले हैं. इनमें से तीन में राजस्थान रॉयल्स, जबकि तीन में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी. साल 2019 में जब येलो जर्सी और गुलाबी जर्सी के बीच जयपुर में मैच खेला गया था तो यहां येलो जर्सी ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी. उस मैच में भी राजस्थान रॉयल्स के सपोर्टर्स के साथ ही बड़ी संख्या में महेंद्र सिंह धोनी के चाहने वाले दर्शक एसएमएस स्टेडियम में उन्हें चीयर कर रहे थे. धोनी ने भी अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया था, 58 रन की पारी खेलते हुए वो मैन ऑफ द मैच बने थे.
पढे़ं. IPL-2023 : गुलाबी हुई राजधानी जयपुर, दर्शकों में रोमांच भरपूर..देखें वीडियो
धोनी का जयपुर से खास जुड़ाव : 31 अक्टूबर 2005 को इसी मैदान पर उन्होंने वनडे की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 145 गेंदों पर 183 रन बनाए थे, जिनमें 15 चौके और 10 छक्के शामिल थे. वो मैच न सिर्फ धोनी बल्कि जयपुर के क्रिकेट प्रेमियों की सुनहरी यादों में शुमार है. यही वजह है कि धोनी आईपीएल मुकाबलों को लेकर जब भी जयपुर में खेले हैं, उन्हें दर्शकों से भर-भर कर प्यार मिला है. इस बार भी चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर शहर वासियों में इतना क्रेज था कि कुछ ही घंटों में ऑफलाइन और ऑनलाइन सभी टिकट बुक हो गए. जानकारों की मानें तो धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन है. संभवत: बल्ले के साथ जयपुर में धोनी आखिरी बार ही खेलने उतरेंगे. ऐसे में उनके सपोर्टर उनका अच्छा खेल देखना चाहेंगे और जीतने की भी कामना करेंगे.
कल होगा मैच : बहरहाल, 27 अप्रैल को होने वाले मुकाबले को लेकर राजस्थान रॉयल्स जहां जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी, वहीं महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स पहले पायदान पर बना रहना चाहेगी. फिलहाल, चेन्नई 7 मैचों में 5 मैच जीतकर 10 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर है. टीम की नेट रन रेट +0.662 है. राजस्थान को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम फिलहाल अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है. राजस्थान ने 7 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है. टीम के 8 अंक है, और नेट रन रेट +0.844 है.