नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग का 38 वां मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मोहाली के स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच अब तक खेले दो मैचों में एक मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स ने जीता है तो वहीं दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने आखिरी ओवरों में 2 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी. इस तरह से देखा जाए तो दोनों टीमों के बीच अब तक मुकाबला बराबरी कर रहा है, लेकिन इस मैच को जीतने के बाद दोनों टीमों के ऊपर बड़ा असर पड़ेगा. इस मैच को जीतने वाली टीम 10 अंक के साथ अंक तालिका में चोटी की टीमों में शामिल हो जाएगी. वहीं हारने वाली टीम अंक तालिका में नीचे खिसक जाएगी.
आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम अब तक खेले गए 7 मैचों में चार जीत और 3 हार के साथ 8 अंक अर्जित किए हैं और चौथे स्थान पर मौजूद है, जबकि पंजाब किंग्स की टीम ने भी 4 जीत व 3 हार के साथ 8 अंक हासिल करके रन रेट के हिसाब से छठे स्थान पर मौजूद है. इसलिए दोनों पर इस मैच को जीतने के साथ साथ रन रेट सुधारने की कोशिश करेंगी, क्योंकि अंक बराबर होने पर भी रन रेट का असर हर टीम पर पड़ेगा.