दिल्ली

delhi

PBKS vs LSG : पिछली हार का बदला लेने की कोशिश करेगी लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम

By

Published : Apr 27, 2023, 4:03 PM IST

पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मोहाली में होने वाले मैच में दोनों टीमें जीत हासिल करने के लिए जोरशोर से जुटेंगी. लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी तो वहीं पंजाब की टीम अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश करेगी..

Punjab Kings Vs Lucknow Super Giants Head To Head Match Preview
पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग का 38 वां मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मोहाली के स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच अब तक खेले दो मैचों में एक मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स ने जीता है तो वहीं दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने आखिरी ओवरों में 2 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी. इस तरह से देखा जाए तो दोनों टीमों के बीच अब तक मुकाबला बराबरी कर रहा है, लेकिन इस मैच को जीतने के बाद दोनों टीमों के ऊपर बड़ा असर पड़ेगा. इस मैच को जीतने वाली टीम 10 अंक के साथ अंक तालिका में चोटी की टीमों में शामिल हो जाएगी. वहीं हारने वाली टीम अंक तालिका में नीचे खिसक जाएगी.

आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम अब तक खेले गए 7 मैचों में चार जीत और 3 हार के साथ 8 अंक अर्जित किए हैं और चौथे स्थान पर मौजूद है, जबकि पंजाब किंग्स की टीम ने भी 4 जीत व 3 हार के साथ 8 अंक हासिल करके रन रेट के हिसाब से छठे स्थान पर मौजूद है. इसलिए दोनों पर इस मैच को जीतने के साथ साथ रन रेट सुधारने की कोशिश करेंगी, क्योंकि अंक बराबर होने पर भी रन रेट का असर हर टीम पर पड़ेगा.

शुक्रवार को मोहाली में होने वाले मुकाबले में दोनों टीमों के एकादश में बदलाव दिख सकता है. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ कंधे में चोट लगने के बाद शिखर धवन कई मैचों में अनफिट होने के कारण नहीं खेल रहे हैं. इस मैच में भी उनके खेलने को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही है. हालांकि वह प्रैक्टिस सेशन में बल्लेबाजी करते हुए दिखे हैं. दोनों टीमें अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए एकादश का चुनाव करेंगी.

पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स

इस मैच के पहले पंजाब किंग्स की टीम पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 13 रनों से हराने के बाद उत्साहित है. वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों 7 रनों के नजदीकी हार का सामना करना पड़ा था. लखनऊ सुपर जाइंट्स की कोशिश होगी कि वह पंजाब को उसके होम ग्राउंड में उसी तरह हराए जैसे पंजाब किंग्स ने लखनऊ में लखनऊ सुपर जाइंट्स को हराया था.

इसे भी देखें..KKR vs RCB : हार के बाद बोले कप्तान कोहली, परेशान होने की जरूरत नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details