हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और आईपीएल में केकेआर के सदस्य पैट कमिंस ने भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मदद के हाथ आगे बढ़ाया है. स्टार तेज गेंदबाज ने जरूरतमंदों की मदद के लिए पीएम केयर्स फंड में 50 हजार डॉलर देने का फैसला किया है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की और लिखा, "भारत एक ऐसा देश है जहां पिछले कुछ सालों से मुझे बहुत प्यार मिला है और यहां के लोग भी बहुत प्यारे और सपोर्टिंग हैं. मैं जानता हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में कोरोना वायरस की वजह से काफी दिक्कते पैदा हो गई हैं, जिसमें पूरे देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी का होना शामिल है. ऐसे में एक खिलाड़ी होने के नाते, मैं पीएम केयर्स फंड में 50 हजार यूएस डॉलर (लगभग 37 लाख रुपये) सहायता राशि के रूप में देना चाहता हूं और मैं अपने साथी खिलाड़ियों से भी गुजारिश करता हूं कि वे भी मदद के लिए आगे आएं."