दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2023 : पर्पल कैप हासिल करने की तैयारी में धोनी!, अभ्यास सत्र में गेंदबाजी करने का वीडियो हुआ वायरल

चैन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो अभ्यास सत्र के दौरान गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे है. उनके फैंस द्वारा इस वीडियो को खासा पसंद किया जा रहा है.

MS dhoni
एमएस धोनी

By

Published : Mar 24, 2023, 5:38 PM IST

चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ गए. धोनी ने टीम के ट्रेनिंग सत्र के दौरान गेंदबाजी में हाथ आजमाकर अपने प्रशंसकों को हैरत में डाल दिया है. प्रशंसक विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी को गेंदबाजी करता देख हैरान हैं और सोच रहे हैं कि सीएसके के कप्तान ने आगामी आईपीएल सत्र में उनके लिए क्या रखा हुआ है.

सीएसके ने धोनी का सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'द मल्टीवर्स ऑफ माही'. वीडियो में धोनी को नेट्स में बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए कुछ मजा लेते दिखाया गया है. इस वीडियो को धोनी के फैंस द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है. वीडियो पर फैंस मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'एक वीडियो में ऑरेंज और पर्पल कैप होल्डर'. आपको बता दें कि आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप से सम्मानित किया जाता है. जिस मेहनत के साथ धोनी नेट्स पर गेंदबाजी कर रहे हैं, ऐसा लगता है जैसे इस बार उनको पर्पल कैप होल्डर बनना है.

बता दें कि धोनी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा आईपीएल मैच खेले हैं. आईपीएल के अपने करियर में अब तक 234 मैच खेलने के बावजूद धोनी ने किसी आईपीएल मैच में एक भी ओवर नहीं डाला है. 2023 सत्र धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है. टीम वापस अपने उच्च स्तर पर लौटने की उम्मीद करेगी और 2022 सत्र को भुलाना चाहेगी जहां टीम मुंबई इंडियंस से एक स्थान ऊपर नौंवें स्थान पर रही थी. धोनी के नेतृत्व वाली टीम गत चैंपियन सीएसके गुजरात जायंट्स के खिलाफ 31 मार्च को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के उद्घाटन मैच के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी

(इनपुट: आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - IPL Overall Records : आईपीएल इतिहास के 2 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने शतक के साथ-साथ ली है हैट्रिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details