लखनऊ : लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल अपने घरेलू मैदान पर जीत की हैट्रिक पूरा करने की कोशिश करेंगे. कोचिंग स्टाफ में शामिल एंडी फ्लावर इसके लिए रणनीति बना रहे हैं और मध्य क्रम में दीपक हुड्डा और निकोलस पूरन के बेहतर उपयोग पर भी चर्चा कर रहे हैं. इसके साथ ही घरेलू मैदान पर के. गौतम और रवि बिश्नोई की फिरकी गेंदबाजी का भरपूर उपयोग करके पंजाब किंग्स पर शिकंजा करने की कोशिश करेंगे.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने खुद को एक ऐसी टीम के रूप में स्थापित कर लिया है, जिसे घर में हराना मुश्किल है. इसके पहले होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेले गए दोनों मैच लखनऊ सुपर जायंट्स ने ही जीते हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन में खेले गए चार मैचों में से तीन में जीत हासिल करके अंक तालिका में दूसरा स्थान बना रखा है. उसको एकमात्र हार चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मिली थी.
वहीं पंजाब किंग्स की टीम इस सीजन में लगातार 2 मैच जीतने के बाद दो मैचों में हार का स्वाद चख चुकी है. कोलकाता व राजस्थान के खिलाफ लगातार 2 मैचों में जीत हासिल करने वाली शिखर धवन की टीम का मध्यक्रम लड़खड़ा जा रहा है. इसी के कारण सनराइजर्स हैदराबाद व गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है.