दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Lucknow Super Giants vs Punjab Kings : घरेलू मैदान पर पंजाब को स्पिनर्स की मदद से दबोच सकते हैं केएल राहुल - लियाम लिविंगस्टोन

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मैच में केएल राहुल की टीम का पलड़ा इन कारणों से भारी है. आप ताजा आंकड़ों के साथ साथ पुराने रिकॉर्ड को भी देखकर यही बात कहेंगे....

Lucknow Super Giants vs Punjab Kings
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स

By

Published : Apr 15, 2023, 1:52 PM IST

लखनऊ : लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल अपने घरेलू मैदान पर जीत की हैट्रिक पूरा करने की कोशिश करेंगे. कोचिंग स्टाफ में शामिल एंडी फ्लावर इसके लिए रणनीति बना रहे हैं और मध्य क्रम में दीपक हुड्डा और निकोलस पूरन के बेहतर उपयोग पर भी चर्चा कर रहे हैं. इसके साथ ही घरेलू मैदान पर के. गौतम और रवि बिश्नोई की फिरकी गेंदबाजी का भरपूर उपयोग करके पंजाब किंग्स पर शिकंजा करने की कोशिश करेंगे.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने खुद को एक ऐसी टीम के रूप में स्थापित कर लिया है, जिसे घर में हराना मुश्किल है. इसके पहले होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेले गए दोनों मैच लखनऊ सुपर जायंट्स ने ही जीते हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन में खेले गए चार मैचों में से तीन में जीत हासिल करके अंक तालिका में दूसरा स्थान बना रखा है. उसको एकमात्र हार चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मिली थी.

वहीं पंजाब किंग्स की टीम इस सीजन में लगातार 2 मैच जीतने के बाद दो मैचों में हार का स्वाद चख चुकी है. कोलकाता व राजस्थान के खिलाफ लगातार 2 मैचों में जीत हासिल करने वाली शिखर धवन की टीम का मध्यक्रम लड़खड़ा जा रहा है. इसी के कारण सनराइजर्स हैदराबाद व गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है.

दोनों टीमों के बीच 2022 में केवल एक मुकाबला खेला गया था, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 20 रनों से हरा दिया था. पुणे में खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के द्वारा दिए गए 154 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पायी थी. अबकी बार लखनऊ सुपर जायंट्स अपने घरेलू मैदान पर पंजाब किंग्स को हराकर अपने जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखने की कोशिश करेगी.

लखनऊ सुपर जायंट्स अपनी टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी में काइल मेयर्स पर क्विंटन डी कॉक को वरीयता दे सकती है. वहीं पंजाब के लिए खेलने आए लियाम लिविंगस्टोन घुटने और टखने की चोट के बाद देर से भारत पहुंचे हैं, लेकिन उनके खेलने के बारे में शिखर धवन खुद कंफर्म नहीं हैं. वह अगले सप्ताह आरसीबी के खिलाफ खेलने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.

इस मैचे में शिखर धवन के सामने अगर जयदेव उनादकट आते हैं तो धवन एक बार फिर हावी हो सकते हैं. जब उन्होंने आईपीएल में एक दूसरे का सामना किया है, तब तब धवन ने अच्छा खेल दिखाया है. उनके खिलाफ धवन ने 44 गेंदों पर 70 रन बनाए हैं और केवल एक बार ही आउट हुए हैं.

इसे भी देखें..Sanju Samson IPL Record : संजू सैमसन से आगे निकलना आसान नहीं, ऐसा करने वाले इकलौते IPL खिलाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details