लखनऊ :इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ होगा. लखनऊ सुपरजाइंट्स ने पहले ही आईपीएल में प्लेऑफ में जगह बना कर अपना दमखम दिखा दिया है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की अगुवाई में लखनऊ सुपरजाइंट्स की धरती पर उसे हराने का दमखम लेकर उतर रही है.
आपको बता दें कि लखनऊ सुपरजाइंट्स अपना मिडिल ऑर्डर मजबूत करने के लिए अबकी बार की नीलामी में निकोलस पूरन को खरीदकर एक बड़ा दाव खेला है. लगभग 16 करोड़ रुपए की बोली लगाकर वह तीसरा विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी टीम में शामिल कर चुकी है, क्योंकि इसके पहले से ही टीम में कप्तान केएल राहुल और क्विटन डीकॉक के रूप में पहले से ही 2 विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद थे. इसके बावजूद भी लखनऊ की टीम ने अपना मिडिल ऑर्डर मजबूत करने के लिए भारी-भरकम धनराशि खर्च की है.
लखनऊ के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उसकी टीम में ऑलराउंडर्स से भरी हुयी है. उसकी टीम में शामिल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान कंधे की चोट से उबर नहीं पाए हैं. यह टीम के लिए एक बड़ा झटका बताया जा रहा है. टीम के कोच एंडी फ्लावर यह उम्मीद कर रहे हैं कि मोहसिन खान शायद ही इस आईपीएल में खेल पाएं.
वहीं अगर दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो नियमित कप्तान के चोटिल होने के कारण डेविड वार्नर को टीम की कप्तानी सौंपी गई है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 2016 में जब आईपीएल का खिताब जीता था, तो डेविड वॉर्नर उस टीम के सफल बल्लेबाजों में शामिल थे. डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शा और मिचेल मार्श की जोड़ी दिल्ली क्रिकेट की बैटिंग लाइनअप को काफी मजबूत प्रदान करती दिख रही है. मिचेल मार्श के इस सीजन में गेंदबाजी भी करने की उम्मीद है, जिससे दिल्ली कैपिटल को एक अतिरिक्त गेंदबाज की कमी महसूस नहीं होगी.
हालांकि अगर दिल्ली कैपिटल की टीम को देखा जाए तो उसमें वास्तविक ऑलराउंडर्स की कमी है. इसके बावजूद कोच रिकी पोंटिंग को यह विश्वास है कि वह इंपैक्ट प्लेयर के नियम के तहत इस कमी को पूरा करने की भरपूर कोशिश करेंगे.