दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2021: वॉर्नर को लेकर टीम में काफी चर्चा होगी : विलियमसन

विलियमसन ने मैच के बाद कहा, "टीम में कई लीडर्स हैं. यह जरूरी है कि हम अच्छा करें. हमारे लिए टीम के तौर पर बैलेंस बनाना जरूरी है. टीम को रणनीतियों और उसे मैदान पर उतारने को लेकर साफ रहना होगा."

david Warner
david Warner

By

Published : May 3, 2021, 2:21 PM IST

नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद कहा कि टीम में डेविड वॉर्नर की भूमिका के बारे में अभी भी काफी बातचीत होनी है. हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने वॉर्नर को कप्तानी से हटाकर विलियमसन को टीम की कमान सौंपी है. फ्रेंचाइजी ने वॉर्नर को कप्तान से हटाने के अलावा उन्हें राजस्थान के खिलाफ अंतिम एकादश से भी बाहर कर दिया.

हैदराबाद को राजस्थान के हाथों 55 रनों से हार का सामना करना पड़ा और टीम ने इस सीजन में सात मैचों में अब तक एक ही जीत मिली है और टीम तालिका में सबसे नीचे है.

विलियमसन ने मैच के बाद कहा, "टीम में कई लीडर्स हैं. यह जरूरी है कि हम अच्छा करें. हमारे लिए टीम के तौर पर बैलेंस बनाना जरूरी है. टीम को रणनीतियों और उसे मैदान पर उतारने को लेकर साफ रहना होगा."

उन्होंने कहा, "वॉर्नर विश्वस्तरीय खिलाड़ी है और हम कई विकल्पों पर चर्चा कर रहे है. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि इस बारे में काफी चर्चा होगी."

KKR के दो खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव, आज खेला जाने वाला मैच हुआ स्थगित

विलियमसन ने राजस्थान के लिए 64 गेंदों पर 124 रनों की पारी खेलने वाले जोस बटलर की तारीफ करते हुए कहा, "जोस बटलर का दिन था और वह शानदार थे. यह हमारे लिए मुश्किल दिन रहा और राजस्थान ने हमें काफी प्रतिस्पर्धी लक्ष्य दे दिया था, हमें बल्लेबाजी में कुछ सुधार करने की जरूरत है, जब आप 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हैं और लगातार विकेट गिरता है तो यह और मुश्किल हो जाता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details