नई दिल्ली : लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अंतिम ओवर में 11 रनों का बचाव करने की उच्च दबाव की स्थिति से बाहर निकलने के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की सराहना की है. उन्होंने कहा कि वह मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं. 2023 आईपीएल का अपना दूसरा मैच खेलते हुए मोहसिन ने टिम डेविड और कैमरन ग्रीन की जोड़ी के खिलाफ अंतिम ओवर में 11 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया. क्योंकि लखनऊ ने पांच रनों से जीत हासिल की और प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब पहुंच गया. लखनऊ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है.
क्रुणाल ने कहा कि मोहसिन एक ऐसा व्यक्ति है, जिसके पास वास्तव में बहुत बड़ा दिल है. अगर इस खेल में आपका दिल बड़ा है तो आप बहुत आगे जाते हैं. मोहसिन ने पिछले एक साल में कोई क्रिकेट नहीं खेला है. वह एक बहुत ही गंभीर सर्जरी से गुजरा और फिर यहां आकर और सीधे इतनी उच्च दबाव वाली स्थिति में आईपीएल खेलना यह दिखाता है कि वह मानसिक रूप से कितना मजबूत है. इस मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को 178 का लक्ष्य दिया था. अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए पावर-प्ले में एक भी विकेट नहीं गंवाने के बावजूद मुंबई की प्लेऑफ की उम्मीदों को अब तगड़ा झटका लगा है.