हैदराबाद : कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2023 का 47वां मैच खेला गया. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सनराइजर्स हैदराबाद की मजबूत गेंदबाजी आक्रामण के सामने केकेआर की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 35 रन के स्कोर पर ही अपने शुरुआती 3 विकेट गंवा दिए. हालांकि इसके बाद कप्तान नीतीश राणा ने स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया. लेकिन एडेन मार्करम ने हवा में उछलकर एक शानदार कैच पकड़कर नीतीश की पारी को समाप्त कर दिया.
एडेन मार्करम ने पकड़ा शानदार कैच
केकेआर की पारी का 11वां ओवर एडेन मार्करम ने फेंका. मार्करम ने दूसरी गेंद फुल फ्लाइटिड फेंकी जिस पर राणा ने मिडविकेट के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन यह गेंद उनकी पहुंच से काफी बाहर थी और बैट का भारी किनारा लेकर गेंद हवा में काफी ऊंची चली गई. लेग साइड की तरफ 30 यार्ड के घेरे में कोई खिलाड़ी मौजूद नहीं था और निकटतम फिल्डर लॉन्ग-ऑन पर था. ऐसे में मार्करम ने कैच लपकने के लिए 20+ गज की दूरी पर पीछे की ओर दौड़ लगाई और आखिरी समय पर हवा में डाइव लगाकर एक शानदार कैच लकप लिया. नीतीश राणा भी इस कैच को देखकर दंग रह गए. इस तरह मार्करम ने अपनी ही गेंद पर नीतीश राणा का अद्भुत कैच पकड़कर 42 रन के निजी स्कोर पर उन्हें पवैलियन की राह दिखाई.