हैदराबाद: आईपीएल-14 में आज सत्र का 30वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है, लेकिन इस मुकाबले से पहले फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.
दरअसल, केकेआर की टीम के दो खिलाड़ी संदीप वॉरियर और वरूण चक्रवर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वरूण और संदीप को जहां कोविड हुआ है तो स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस को भी कोविड-19 के लक्षणों के चलते आइसोलेशन में रखा गया है.