शारजाह : कोलकाता के 171 रनों के जवाब में आज राजस्थान की बल्लेबाजी बेहद ही औसत दर्जे की रही. आठ ओवर में राजस्थान ने महज 34 रन बनाए. 11 ओवरों में राजस्थान के सात बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. राजस्थान की बल्लेबाजी पारी की शुरुआत से ही कोलकाता के गेंदबाज हावी रहे. पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर शाकिब उल हसन ने जायसवाल को अपना शिकार बनाया. राजस्थान की पूरी टीम 16.1 ओवर में ऑल आउट हो गई और कोलकाता ने यह मैच 86 रन से जीत लिया.
जायसवाल अपना खाता भी नहीं खोल सके. इसके बाद दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर शिवम मावी ने राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को अपना शिकार बनाया. सैमसन शिवम की गेंद सीधे कोलकाता के कप्तान इयॉन मॉर्गन के हाथों में खेल बैठे और चार गेंदों में केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
दो शुरुआती झटकों के बाद चौथे ओवर में फिरकी गेंदबाज फर्ग्युसन राजस्थान के लिए कहर बनकर टूटे. फर्ग्युसन ने अपने पहले ही ओवर में पहले लिविंगस्टोन को चलता किया. इसके बाद उन्होंने चौथी गेंद पर अनुज रावत को शून्य पर पगबाधा आउट किया.
आठवें ओवर में शिवम मावी एक बार फिर राजस्थान के लिए कहर बनकर टूटे. शिवम मावी ने पहले जी फिलिप्स को 8 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद ओवर की अंतिम गेंद पर राजस्थान के बल्लेबाज शिवम दुबे भी शिवम मावी के शिकार बने. दुबे ने 20 गेंदों में एक छक्के की मदद से 18 रनों की पारी खेली.
इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने क्रिस मॉरिस को अपना शिकार बनाया. वरुण चक्रवर्ती ने क्रिस मॉरिस को शून्य के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. इस प्रकार बड़े स्कोर का पीछा कर रही राजस्थान की टीम ने 50 रन से भी कम स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए.
इसके बाद 12वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर फर्ग्युसन ने जयदेव उनादकट को अपना शिकार बनाया. उनादकट ने एक चौके की मदद से मात्र 6 रनों की पारी खेली.
16वें ओवर में फिरकी गेंदबाज सुनील नरेन की गेंदबाजी के दौरान रन चुराने के प्रयास में चेतन साकरिया रन आउट हो गए. राहुल तेवतिया अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. तेवतिया को शिवम मावी ने अपना शिकार बनाया. एक छोर से अकेले संघर्ष कर रहे तेवतिया ने दो छक्कों और पांच चौकों की मदद से 44 रन बनाए. शिवम मावी ने तेवतिया को क्लीन बोल्ड किया.
इससे पहले कोलकाता की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. शुभमन गिल ने 44 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेलने के अलावा वेंकटेश अय्यर (38) के साथ पहले विकेट के लिए 79 रन भी जोड़े जिससे केकेआर की टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही.
चेतन सकारिया (23 रन पर एक विकेट) और क्रिस मौरिस (28 रन पर एक विकेट) ने अंतिम ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हुए केकेआर को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका.