नई दिल्ली :आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने जा रहा है. आईपीएल में खेले गए अब तक 15 सीजन के दौरान बल्लेबाजी के आंकड़ों को देखें तो अब तक केवल 2 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली और केवल एक बार उपविजेता के रूप में रहने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस मामले में सभी टीमों से आगे है. टीम के बल्लेबाजों के आंकड़े को देखा जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स एक ऐसी टीम है, जिसके बल्लेबाजों ने आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रनों की बौछार की है.
आईपीएल में खेले गए मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स के 13 बल्लेबाजों ने आईपीएल के दौरान 1000 से अधिक रन बनाए हैं, जिनमें सर्वाधिक रन गौतम गंभीर के नाम हैं, जिन्होंने 108 मैच खेलकर टीम के लिए 3035 रन बनाए हैं. इसके अलावा 1000 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में रॉबिन उथप्पा, आंद्रे रसेल, यूसुफ पठान, नितीश राणा, शुभमन गिल, जैकस कॉलिस, क्रिस लिन, मनीष पांडेय, दिनेश कार्तिक और सौरव गांगुली, सुनील नारायण और मनोज तिवारी शामिल हैं.
अगर चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उसके कुल 12 खिलाड़ियों ने 1000 से अधिक रन बनाए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सर्वाधिक रन सुरेश रैना ने बनाए हैं. उन्होंने 176 मैचों में 4687 रन बनाए हैं. इसके अलावा 1000 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में महेंद्र सिंह धोनी, डुप्लेसिस, अंबाती रायडू, माइक हसी, मुरली विजय, बद्रीनाथ, रविंद्र जडेजा, शेन वॉटसन, ऋतुराज गायकवाड, मैथ्यू हेडन और ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
इसके अलावा अगर मुंबई इंडियंस की टीम को देखा जाए तो उसके कुल 10 बल्लेबाजों ने 1000 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 4709 रन बनाए हैं. मुंबई इंडियन के लिए 182 मैच खेलने वाले रोहित शर्मा ने एक शतक और 32 अर्धशतक की मदद से 4709 रन बनाए हैं. इसके अलावा मुंबई इंडियंस के लिए एक हजार से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में कीरॉन पोलार्ड, अंबाती रायडू, सचिन तेंदुलकर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्विंटन डी कॉक, कुणाल पांडे और फिल सिमंस शामिल है.