मुंबई:इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 69वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. मुंबई की टीम 13 में से तीन मैच जीतकर अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है. टीम के लिए मैच महत्वपूर्ण नहीं है. वहीं, दिल्ली की टीम के लिए यह मैच काफी अहम है. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम अगर यह मैच जीतती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. वहीं हारने पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का टिकट कंफर्म हो जाएगा.
दिल्ली की टीम फिलहाल 13 मैचों में सात जीत और 6 हार के बाद पांचवें स्थान पर है. उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ 2 अंक की जरूरत है. अगर डीसी (नेट रनरेट +0.255) रोहित ब्रिगेड को हराने में कामयाब जाती है तो वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (-0.253) से नेट रनरेट के कारण आगे निकलकर चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी.
दिल्ली ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को 17 रन से मात दी थी. वहीं, एमआई पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. उसके केवल 6 अंक हैं. मुंबई 13 मैचों में तीन जीत और 10 शिकस्त के बाद सबसे नीचे 10वें पायदान पर है. एमआई ने अपने पिछले मैच में सनराइर्स हैदराबाद के हाथों 3 रन से हार झेली.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: लीजिए आ गया प्लेऑफ का टाइम टेबल & वेन्यू...और कौन किससे टकराएगा