पुणे:लखनऊ सुपर जायंट्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2022 के 53वें मैच में शनिवार शाम कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रन से हरा दिया. पुणे के एमसीए स्टेडियम में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 176 रन बनाए. इसके जवाब में कोलकाता की टीम 14.3 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो गई. लखनऊ के लिए ओपनर क्विंटन डि कॉक ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. उन्होंने 29 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके बाद आवेश खान और जेसन होल्डर ने 3-3 विकेट झटके.
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने खराब शुरुआत की. ओपनर बाबा इंद्रजीत बगैर खाता खोले ही पहले ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए. तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने पहला ओवर मेडन निकाला. इंद्रजीत जब पांच गेंदों पर कोई रन नहीं बना सके तो छठी गेंद शॉर्ट पिच आने पर पुल करने की कोशिश की. ऐसे में गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगकर खड़ी हो गई और स्क्वायर लेग पर मौजूद आयुष बडोनी ने आसान सा कैच पकड़ लिया.
केकेआर को दूसरा झटका कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप में लगा. इंद्रजीत के आउट होने पर बल्लेबाजी के लिए आए अय्यर का बल्ला नहीं चला. वह 9 गेंदों में महज 6 रन ही बना सके. उन्होंने एक चौका लगाया. अय्यर को दुष्मंथा चमीरा ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर अपने जाल में फंसाया. उन्होंने शॉर्ट पिच गेंद से बचने की हड़बड़ी में गलत शॉट खेल डाला, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा. स्क्वायर लेग पर खड़े बडोनी ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: सीजन में राजस्थान की 7वीं जीत, पंजाब को 6 विकेट से हराया
कोलकाता का तीसरा विकेट ओपनर आरोन फिंच के तौर पर गिरा. फिंच ने धीमी गति से बल्लेबाजी की. उन्होंने 14 गेंदों में 1 चौके के जरिए 14 रन जुटाए. उन्हें जेसन होल्डर ने छठे ओवर की चौथी गेंद पर अपना शिकार बनाया. फिंच बड़ा शॉट खेलने के लिए छटपटा रहे थे और जैसे ही उन्हें शॉर्ट पिच गेंद मिली तो कट करने का प्रयास किया. हालांकि, फिंच बल्ले को सही तरह कनेक्ट नहीं कर पाए, जिसकी वजह से गेंद किनारा लगकर विकेटकीपर डिकॉक के पास खड़ी हो गई. वह 23 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे.
पिछले मैच में टिककर बल्लेबाजी करने वाले नितीश राणा और रिंकु सिंह जल्द पवेलियन लौट गए. राणा को सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर आवेश खान ने बोल्ड किया. उन्होंने 11 गेंदें खेलकर सिर्फ 2 रन बनाए. वहीं, रिंकु को लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन भेजा. रिंकु ने सिक्स मारने के चक्कर में क्रुणाल पांड्या को कैच थमाया, उन्होंने 10 गेंदों में 6 रन जुटाए. उनका विकेट 69 के कुल स्कोर पर गिरा.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल 2022 की अहम खबरें...