पुणे:लगातार चार मैचों में हार के बाद वापसी के लिए संघर्षरत सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी उम्मीदें जीवंत रखने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ शनिवार को होने वाले मैच में गेंदबाजी से जुड़ी अपनी समस्याओं को दूर करना होगा. लगातार पांच मैचों में जीत के बाद लगातार चार हार से सनराइजर्स की आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है. उसके 11 मैचों में 10 अंक हैं और उसे प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखने के लिए बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे.
केकेआर के 12 मैचों में 10 अंक हैं और वह बाहर होने की कगार पर है. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम के केवल दो मैच बचे हुए हैं और इनमें जीत से भी वह 14 अंक तक ही पहुंच पाएगी, जो कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पर्याप्त नहीं हो सकते. क्योंकि राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) 12 मैचों में 14 अंक लेकर शीर्ष चार में बने हुए हैं. सनराइजर्स की पिछले मैचों में हार का मुख्य कारण उसके मुख्य गेंदबाजों वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन का चोटिल होना तथा तेज गेंदबाज उमरान मलिक का अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाना है. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सनराइजर्स के खिलाफ विपक्षी टीम ने पिछले चार मैचों में 190 से अधिक रन बनाए.
यह भी पढ़ें:IPL 2022 Playoffs: MI & CSK का बेड़ा गर्ग, अब ऐसी हो सकती है प्लेऑफ की तस्वीर
आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में सनराइजर्स ने फजलहक फारूकी और कार्तिक त्यागी को आजमाया, लेकिन वे भी नहीं चल पाये, जिससे टीम की परेशानियां बढ़ गई. बल्लेबाजी विभाग में सनराइजर्स के पास अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन कप्तान केन विलियमसन को अधिक जिम्मेदारी निभानी होगी. वह अभी तक केवल एक अर्धशतक लगा पाए हैं. अभिषेक शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है. लेकिन यह युवा बल्लेबाज पारी को नहीं संवार पा रहा है. राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरण और एडेन मार्कराम भी रन बना रहे हैं, लेकिन सनराइजर्स के बल्लेबाजों को गेंदबाजों से सहयोग की जरूरत है.