मुंबई:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 53वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने हैं. मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (एमसीएएस) में जारी है. एलएसजी और केकेआर मौजूदा सीजन में अपना 11वां मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरी हैं. लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं और कोलकाता की कमान श्रेयस अय्यर के पास है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.
लखनऊ ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. एलएसजी प्लेऑफ में जगह पक्की करने के करीब है. उसके फिलहाल 10 मैचों में 7 जीत और 3 हार के बाद 14 अंक हैं. लखनऊ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है. एलएसजी ने अपने पिछले तीन मैचों में लगातार जीत दर्ज की है और अब वो केकेआर के सामने विजयी चौका लगाने की फिराक में होगी. राहुल इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं, उन्होंने 10 मैचों में 451 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल 2022 की अहम खबरें...