चेन्नई: मुंबई इंडियन्स की टीम नौवीं बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना पहला मैच नहीं जीत पायी लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने साफ किया कि उनकी टीम इससे निराश नहीं है क्योंकि ''चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण है, पहला मैच नहीं.''
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से दो विकेट की हार के बाद रोहित ने कहा, ''चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण है, पहला मैच नहीं. बहुत अच्छा मुकाबला रहा. हमने उन्हें आसानी से नहीं जीतना दिया. हालांकि हम अपने स्कोर से खुश नहीं थे. हमने 20 रन कम बनाए.''
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर नौ विकेट पर 159 रन बनाए. हर्षल पटेल ने 27 रन देकर पांच विकेट लेकर उसे बड़ा स्कोर बनाने से रोका. आरसीबी ने एबी डिविलियर्स के 48 रन की मदद से आठ विकेट पर 160 रन बनाकर जीत से आगाज किया.