नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार दो हार के बाद गत चैंपियन टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत की दरकार थी.
सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की 50 गेंद में नाबाद 70 रन की पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने यहां राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया. क्रुणाल पंड्या ने भी 26 गेंद में 39 रन की पारी खेली.
मुकाबले में मिली जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा, "दो हार के बाद हमें इस जीत की जरूरत थी. हमें आज सब कुछ सही किया, पहली गेंद से ही और अंत में भी अच्छा प्रदर्शन किया. खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी ली जो हमने उन्हें दी थी, यह सामूहिक प्रयास था."
उन्होंने कहा, "खिलाड़ी सकारात्मक थे क्योंकि उन्हें पता था कि हम दिल्ली जा रहे थे. यहां की पिच अच्छी है, चेन्नई की तरह नहीं है." मुंबई के कप्तान ने अंतिम ओवरों में किफायती गेंदबाजी के लिए गेंदबाजों की भी सराहना की.