नई दिल्ली : आज के समय में डिजिटल कला का चलन है और हमारा देश भी मॉर्डन युग के साथ डिजिटल की तरफ बढ़ रहा है. फिर चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो. एक सनलाइट आर्टिस्ट ने विराट कोहली की तस्वीर बनाई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. क्योंकि यह फोटो किसी रंग, पेपर या पेंटिंग ब्रश के इस्तेमाल से नहीं बनाई गई है. इसमें डिजिटल कला के जरिए इस तस्वीर को तैयार किया गया है. कोहली की यह फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही है. इसके साथ ही उसे बनाने वाले आर्टिस्ट की भी खूब चर्चा हो रही है. इस तस्वीर में ऐसा क्या खास यह जानने के लिए पढ़े पूरी खबर.
इंटरनेट पर वायरल वीडियो में सनलाइट आर्टिस्ट विग्नेश पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की तस्वीर बनाते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन विग्नेश ने इस तस्वीर को तैयार करने में मॉर्डन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. इसलिए यह तस्वीर इतनी खास है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में विग्नेश ने सूर्य की रोशनी का इस्तेमाल करके अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया है, जिसे लोग देखकर दंग रह गए हैं और इस वीडियो पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे रह हैं. इसके साथ ही आर्टिस्ट विग्नेश को अपनी इस कला के शानदार प्रदर्शन के लिए खूब सराहा जा रहा है.