मोहाली :विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह के 5 छक्कों की कहानी भूलकर गुजरात टाइटंस अगले मैच में पंजाब किंग्स के साथ दो-दो हाथ करने के लिए मोहाली पहुंच चुकी है. फिलहाल दोनों टीमों ने अब तक खेले गए अपने3-3 मैचों में से दो-दो मैचों में जीत हासिल की है. जबकि दोनों टीमों को एक-एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब किंग्स को जहां पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया था. वहीं गुजरात टाइटंस कोलकाता नाइट राइडर्स से हार कर अगला मैच खेलने पहुंची है.
अब तक बराबरी हैं दोनों टीमें
दो शुरुआती जीत के बाद दोनों टीमों को पिछले मैच में हार मिली है. इस मैच में पंजाब किंग्स अपने घरेलू मैदान का पूरा उपयोग करना चाहेगी और मैच जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेगी. वहीं गुजरात टाइटंस अपनी टीम को जीत की पटरी पर लाने की कोशिश करेगी.
इसके पहले साल 2022 में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले मैच को गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से जीता है तो वहीं दूसरा मैच पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से जीत कर अपना बदला लिया है.
इनके टीम में शामिल होने की उम्मीद
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार लियाम लिविंगस्टोन मोहाली में पंजाब के साथ जुड़ गए हैं और नेट्स पर ट्रेनिंग करते हुए देखे जा रहे हैं. माना जा रहा है वह इस मैच में खेलेंगे. वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पिछले मैच में अस्वस्थ होने के कारण नहीं खेले थे, लेकिन इस मुकाबले के लिए वह उपलब्ध रहेंगे. कप्तान हार्दिक पांड्या की कोशिश होगी की पर्पल कैप लेकर अपनी बल्लेबाजी से आईपीएल में बल्लेबाजों के सरताज बने शिखर धवन के रनों के अंबार पर लगाम लगायी जा सके. वहीं शिखर धवन की कोशिश होगी वह पिछले विजेता को अपने घरेलू मैदान पर धूल चटाएं.