नई दिल्लीःइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2023 सीजन से पहले गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने घोषणा की है कि वे 2 मार्च से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने सात घरेलू मैचों के लिए टिकटों का प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे. गुजरात टाइटंस ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि पिछले सीजन के बाद से हम गुजरात के लोगों से मिले समर्थन से अभिभूत हैं. हम अपने समर्थकों को अपने घरेलू मैचों के टिकट के लिए प्री-रजिस्टर करने और दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को एक्शन देखने के लिए आमंत्रित करते हैं.
फ्रेंचाइजी के मुताबिक, प्रशंसक टीम के घरेलू मैचों के टिकट के लिए प्री-रजिस्टर करने के लिए 'टाइटंस फैम' ऐप, गुजरात टाइटंस की आधिकारिक वेबसाइट, पेटीएम वेबसाइट या पेटीएम इनसाइडर ऐप पर लॉग इन कर सकते हैं. प्रशंसक चार में से किसी भी प्लेटफॉर्म से लॉग इन कर सकते हैं और उपलब्ध प्री-रजिस्टर विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं. सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले प्रशंसकों को दूसरों के लिए टिकट उपलब्ध होने से पहले टिकटों तक जल्दी पहुंच प्राप्त होगी.