नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ भोजपुरी कमेंट्री सुन कर मंत्रमुग्ध हैं. आईपीएल 2023 के पिछले 6 हफ्तों में फैंस भोजपुरी कमेंट्री का खूब मजा ले रहे हैं. बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह भोजपुरी के बहुत बड़े फैन बन गए हैं. स्मिथ ने कहा कि मुझे भोजपुरी बहुत पसंद है. मुझे यह पसंद है. मुझे लगता है कि मैं अक्सर इसका इस्तेमाल कर सकता हूं. मैं कल रात अनिल कुंबले के साथ इस बारे में बात कर रहा था. मुझे लगता है कि इसमें लोगों से कनेक्ट करने की क्षमता है. यह उनकी भाषा है, इसलिए वो इससे जुड़ सकते हैं. अब आप ऐसा कंटेंट दे रहे हैं जो सीधे फैंस से जुड़ते हैं.
बता दें कि आईपीएल के इस 16वें सीजन से ही भोजपुरी कमेंट्री का फॉर्मेट शुरू किया गया है. सीजन के सभी मैचों में भोजपुरी कमेंट्री का क्रेज फैंस पर ज्यादा दिखाई दे रहा है. फैंस रोमांचक मैचों को देखने के अलावा भोजपुरी कमेंट्री का लुत्फ जमकर उठा रहे हैं. आईपीएल में भोजपुरी कंमेंट्री का जिम्मा पांच कमेंटेटर को दिया गया है. शुरुआत के कुछ मैचों में भोजपुरी एक्टर रवि किशन भी भोजपुरी में कमेंट्री करते नजर आए. हालांकि, अब बिहार क्रिकेट के पूर्व कोच सौरभ सिंह भोजपुरी कमेंट्री के लिए छाए हुए हैं. उनके अलावा मोहम्मद सैफ, कैमूर शिवम सिंह, गुलाम अली और सत्य प्रकाश कृष्णा भोजपुरी में कमेंट्री कर रहे हैं.