नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का खराब दौरा जारी है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत में ही लड़खड़ाई दिल्ली टीम ने पांच में से चार मैच जीतकर लय में आने की कोशिश की. लेकिन दिल्ली की गाड़ी फिर पटरी से उतर गई. इसके चलते टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर और दिल्ली के सहायक कोच शेन वाटसन टीम को लेकर काफी चिंतित हैं. इसके चलते शेन वाटसन ने टीम की बेरतरी के लिए एक सुझाव दिया है. दिल्ली फॉर्म में वापसी के प्रयास को धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में 27 रन की जीत के साथ रोक दिया.
शेन वॉटसन ने कहा कि 'दिल्ली कैपिटल्स को अब बेहतर होने पर काम करना जारी रखना है और उम्मीद है कि टूर्नामेंट के अंतिम चरण में अच्छे परिणाम आएंगे. दिल्ली कैपिटल्स ने अच्छी लड़ाई लड़ी, लेकिन बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 27 रनों से हारने के बाद 168 रनों के मामूली स्कोर का पीछा करने में चूक गई. दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट पर 140 रन के स्कोर तक सीमित करने से पहले सीएसके ने अपने 20 ओवरों में 8 विकेट कुल 167 रन बनाए.