दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2023 Qualifier 1 : गुजरात टाइटन्स के लिए सीएसके का किला भेदना नहीं होगा आसान, शुभमन गिल पर रहेंगी सबकी नजरें

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मंगलवार को चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल 2023 का पहला क्वालिफायर मैच खेला जायेगा. इस खबर में जानिए आंकड़ों के अनुसार जानिए कौन-सी टीम किस पर भारी है...

chennai super kings vs gujarat titans
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स

By

Published : May 22, 2023, 8:37 PM IST

चेन्नई : वर्तमान आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटन्स की टीम मंगलवार को 4 बार की आईपीएल चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के क्वालिफायर 1 मैच में मैदान पर उतरेगी. इस मैच में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी. यह मैच शाम 7:30 बजे से चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा. हार्दिक पांड्या की कमान वाली गुजरात टाइटन्स के लिए एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर पर हराना आसान नहीं होगा. आंकड़े बताते हैं कि सीएसके को उसके होम ग्राउंड चेपॉक में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहा है, ऐसे में गुजरात टाइटन्स के ऊपर भी सीएसके के किले को भेदना एक चुनौती होगी. बता दें कि गुजरात टाइटन्स ने इस सीजन में चेपॉक स्टेडियम में कोई भी मैच नहीं खेला है.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती गुजरात टाइटन्स के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल रहेंगें, जो इस मैच में एक अहम भूमिका निभायेंगे. पूरे सीजन में उनके बल्ले से खूब रन निकले हैं और वो अब तक दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. ऑरेज कैप होल्डर बल्लेबाज बनने के लिए वो डुप्लेसिस से मात्र 50 रन पीछे हैं. बता दें कि पिछले दो मैचों में लगातार दो शतक जमाकर गिल का आत्मविश्वास 7वें आसमान पर है, रविवार को गिल की शानदार शतकीय पारी की बदौलत ही गुजरात टाइटन्स ने आरसीबी को हराकर उसके प्लेऑफ में पहुंचने के सपने को तोड़ा था.

कुशल रणनीतिकार माने जाने वाले कैप्टन कूल को गिल को आउट करने के लिए खास रणनीति बनानी होगी. चेपॉक की धीमी पिच पर स्पिनरों की भी बड़ी भूमिका होगी. चेन्नई सुपर किंग्स के पास रविंद्र जडेजा, मोईन अली और तीक्ष्णा के रूप में अच्छे स्पिनर हैं वहीं गुजरात टाइटंस के पास राशिद खान और नूर अहमद हैं, जिन्होंने इस सीजन में अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है. शुरुआती ओवरों में सीएसके को गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से बचकर रहना होगा क्योंकि शमी ने हर एक मैच में शुरुआती ओवरों में ही विकेट चटकाकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है. हालांकि सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी अपनी टीम के लिए शमी जैसा कार्य ही करते हैं.

गुजरात टाइटन्स के लिए पथिराना और स्पिनर महेश तीक्ष्णा से निपटना एक चुनौती होगी, दोनों ने ही अभी तक अच्छे इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है और विकेट भी हासिल किए हैं. सीएसके के लिए डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड से अच्छी शुरुआत बेहद महत्वपूर्ण होगी. अजिंक्य रहाणे और शिवम दूबे का प्रदर्शन भी उसके लिए काफी महत्व रखता है. सीएसके के बल्लेबाजों के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्टार स्पिनर राशिद खान से निपटना आसान नहीं होगा. गुजरात टाइटन्स चाहेगी कि शुभमन गिल के बल्ले से एक ओर बड़ी पारी निकले, गिल गुजरात टाइटन्स के लिए इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

आंकड़ों पर नजर डालें तो गुजरात टाइटन्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी नजर आती है. दोनों टीमों के बीच अब तक 3 मैच खेले गए हैं और तीनों ही मैचों में गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया है. हालांकि ये तीनों ही मैच अलग-अलग स्टेडियम में खेले गए हैं. चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स को हराना गुजरात टाइटन्स के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है. दोनों टीमों के बीच मंगलवार को एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी टीम कल के मैच में जीत दर्ज कर अपना फाइनल का टिकट पक्का करती है.

ये भी पढ़ें - IPL 2023 : सीजन में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं शुभमन गिल, बताया किस बात पर रहता है पूरा फोकस

ABOUT THE AUTHOR

...view details