नई दिल्ली:क्रिकेट के मैदान से काफी समय तक दूर रहने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने गेंदबाजी की कमान तो संभाल ली है, लेकिन वह प्रभावशाली नहीं दिख रहे हैं. पहले दो मैचों में वह एक भी खिलाड़ी को आउट करने में असफल रहे हैं और काफी महंगे भी साबित हुए हैं. वह टीम के प्रमुख गेंदबाज होने के कारण टीम की चिंता को बढ़ा रहे हैं. फिर भी गेंदबाज दीपक चाहर को इस आईपीएल सीजन में और बेहतर करने की उम्मीद है.
शनिवार को टूर्नामेंट के पहले मैच में चाहर को गुजरात टाइटंस के हाथों सीएसके की पांच विकेट की हार में कोई विकेट नहीं मिला था. वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ दूसरे मैच में भी वह 4 ओवरों में 55 रन देकर काफी महंगे साबित हुए थे. पहले मैच में भी उन्होंने अपने 4 ओवरों में 29 रन खर्च किए थे.
पिछले साल आठ महीने से ज्यादा समय तक स्ट्रेस फ्रैक्चर और अपने क्वाड में ग्रेड 3 की चोट के कारण बाहर रहने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर 2023 में वापसी कर रहे हैं. चाहर को सीएसके ने 2022 में 14 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन अपनी चोट के कारण पिछले साल के आईपीएल में खेलने में असमर्थ थे और टी20 विश्व कप सहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक महत्वपूर्ण हिस्से से भी चूक गए थे.
वह आखिरी बार पिछले दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत के लिए दिखाई दिए थे, जहां वह तीन ओवर फेंकने के बाद चोटिल हो गए थे.
चाहर ने सीएसके टीवी को बताया, मुझे पता है कि चोटों से कैसे निपटना है. कम से कम आठ महीने का समय था. एक तेज गेंदबाज के लिए, चोट से वापस आना एक मुश्किल काम है. उम्मीद है मुझे यह दोबारा नहीं मिलेगा और मैं बेहतर तरीके से खेलूंगा.