दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2021: इस शहर को मिल सकता है सभी लीग मैचों का आयोजन, BCCI बना रहा है ये प्लान

दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पर्थ जिंदल ने आईपीएल नीलामी के बाद कहा, ''जो मैं सुन और देख रहा हूं उसके मुताबिक आईपीएल के लीग चरण के सभी मुकाबले मुंबई में हो सकते हैं.''

IPL News
IPL News

By

Published : Feb 20, 2021, 6:45 AM IST

चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 14 के सभी लीग चरण मुकाबले मुबंई में होने की संभावना है. इसे लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और आईपीएल के अधिकारियों के बीच विचार-विमर्श जारी है. गुरूवार, 18 फरवरी को आईपीएल के नए सीजन के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन चेन्नई में किया गया था.

दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पर्थ जिंदल ने आईपीएल नीलामी के बाद कहा, ''जो मैं सुन और देख रहा हूं उसके मुताबिक आईपीएल के लीग चरण के सभी मुकाबले मुंबई में हो सकते हैं. अगर इंग्लैंड भारत दौरे पर आ सकता है, अगर आईएसएल (इंडियन सुपर लीग) के सभी मुकाबले गोवा में हो सकते हैं, अगर विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूनार्मेंट विभिन्न स्थानों पर हो सकते हैं तो मैं नहीं समझता कि आईपीएल को भारत से बाहर जाना चाहिए. मुझे विश्वास है कि आईपीएल भारत में होगा.''

सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण

IPL Auction 2021: पांच खिलाड़ी जिनकी नीलामी ने सभी को चौंकाया

जिंदल ने कहा, ''मेरे हिसाब से बीसीसीआई और आईपीएल के अधिकारी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि एक शहर में लीग चरण हो और दूसरे स्थान में प्लेऑफ. मुंबई को लेकर बहुत अटकलें हैं, जो संभवत: लीग चरण का स्थल बन सकता है, क्योंकि यहां तीन इंटरनैशनल ग्राउंड (वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबॉर्न स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम) हैं, जहां प्रैक्टिस करने की सुविधाएं उपलब्ध हैं. अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम नॉकआउट की मेजबानी करेगा, हालांकि यह सब असत्यापित है, मैंने जो सुना वही बता रहा हूं.''

अन्य फ्रेंचाइजियों के कुछ प्रमुख सदस्यों ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी है. सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि वेन्यू को लेकर अभी भी चीजें अनिश्चित हैं. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कार्यकारी वेंकी मैसूर ने कहा कि अगर आप हर टीम को देखें तो वह सभी परिस्थितियों के मद्देनजर टीम में संतुलन बना रही है. ये असामान्य समय हैं और ऐसे में हम सब बीसीसीआई को पूरा सपोर्ट करेंगे.

कोरोना महामारी के बीच आईपीएल के पिछले सीजन का आयोजन शानदार था. यह भारत में हो या कहीं और हम अपना पूरा सहयोग देंगे. टूनार्मेंट के आयोजन के लिए सामूहिक प्रयास सबसे सबसे महत्वपूर्ण है. पंजाब किंग्स के प्रमुख कोच अनिल कुंबले ने कहा, ''अगर आईपीएल भारत में होता है तो हमारे पास सभी विकल्प हैं और अगर यह बाहर होता है तो हमारे पास उसके लिए भी विकल्प हैं.''

पंजाब किंग्स के प्रमुख कोच अनिल कुंबले

Video: बचपन से ही MI का फैन हूं, मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए शुक्रिया- अर्जुन तेंदुलकर

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि यह साल बड़ा होने वाला है. उन्होंने आईपीएल के वेन्यू को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की थी, हालांकि वह पिछले कुछ महीनों से भारत में ही आईपीएल की मेजबानी को प्राथमिकता देने के बारे में बयान दे चुके हैं. उन्होंने एक बयान में कहा था, ''हम देखेंगे कि क्या हम दर्शकों को आईपीएल में वापस ला सकते हैं, यह एक निर्णय है जिसे हमें बहुत जल्द लेना होगा, लेकिन यह एक और शानदार टूनार्मेंट होने जा रहा है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details