नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ऑक्शन 2023 (IPL mini auction 2023) का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है. इस ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. फैंस आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में क्रिस गेल, सुरेश रैना और एबी डिविलयर्स जैसे अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देख पाएंगे. टी20 क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में शुमार सुरेश रैना, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स इस बार ऑक्शन का तो हिस्सा नहीं हैं लेकिन नीलामी के दौरान यह खिलाड़ी अहम भूमिका में रहेंगे.
इन स्टार खिलाड़ियों के साथ कई अन्य दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले, रॉबिन उथप्पा, आरपी सिंह, इयोन मॉर्गन और स्कॉट स्टायरिस भी 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली आईपीएल की नीलामी के लिए जियो सिनेमा पर एक्सपर्ट पैनल में मौजूद रहेंगे.