नई दिल्ली :आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए पोलार्ड हमेशा लीडर रहे हैं और खिलाड़ी हमेशा उनके पास सलाह लेने के लिए गए हैं. अब वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड मुंबई टीम के बल्लेबाजों को ट्रेनिंग देते हुए नजर आएंगे. पोलार्ड को मुंबई इंडियंस ने अपना कोच बनाया है. अब से पोलार्ड खिलाड़ियों को बल्लेबाजी के गुण सिखाएंगे.
कीरोन पोलार्ड अब पूर्ण बल्लेबाजी कोच की भूमिका में हैं तो युवा खिलाड़ी, जो पोलार्ड की सफलता को दोहराना चाहते हैं और उनके साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं यह उनके लिए अच्छा मौका है. पोलार्ड ने पहले सत्र की समाप्ति के बाद कहा कि 'मुम्बई इंडियंस की तरफ से खेलने और मुंबई के लोगों का प्रतिनिधित्व करने की भावना को बयां करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं. उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है और एक खिलाड़ी के रूप में मैंने भी उनके लिए काफी कुछ किया है. यह जुड़ाव क्रिकेट मैचों से ज्यादा कुछ है. मेरे लिए कुछ भी नहीं बदला है, मैं खिलाड़ियों के आसपास वही व्यक्ति रहूंगा'.