दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2023 Auction :  सैम कुरेन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, निकोलस सबसे महंगे विकेट कीपर - सैम कुरेन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मिनी ऑक्शन कोच्चि में हो रही है. अब तक की बोली में सैम कुरेन सबसे महंगे बिके हैं. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ में खरीदा है.

Sam Curran became the costliest player in IPL history
IPL 2023 Auction

By

Published : Dec 23, 2022, 5:47 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 7:44 PM IST

कोच्चि:इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की मिनी ऑक्शन कोच्चि में चल रही है, जिसमें कुल 405 खिलाड़ी शामिल हैं. निलामी में 273 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन (Sam Curran) IPL 2023 की नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. 24 साल के कुरेन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपए में खरीदा. उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ थी, लेकिन उन्हें 9 गुना से ज्यादा कीमत मिली. पहले वे चेन्नई की टीम में थे. IPL की 10 टीमों के पास 206.5 करोड़ रुपए हैं. सबसे ज्यादा 42.25 करोड़ सनराइजर्स हैदराबाद के पास हैं.

सैम कुरेन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा

IPL नीलामी में एक और रिकॉर्ड बना. विकेटकीपर के तौर पर वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन अब तक के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने. उन्हें 16 करोड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा. इससे पहले सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले विकेटकीपर मुंबई के ईशान किशन (15.25 करोड़) थे.

निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा

पहली बोली न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियमसन की लगी जिन्हें गुजरात टाइटंस ने बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीदा लिया. वे 2022 IPL में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे.

केन विलियमसन को गुजरात टाइटंस ने बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीदा.

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा. ब्रूक पहली बार ऑक्शन में शामिल हुए थे.

हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा

वहीं, अजिंक्य रहाणे को 50 लाख के आधार मूल्य पर चेन्नई ने खरीदा. मयंक अग्रवाल को भी हैदराबाद ने 8 करोड़ में खरीदा है. मयंक IPL 2022 में पंजाब किंग्स के कप्तान थे.

मयंक अग्रवाल को भी हैदराबाद ने 8.25 करोड़ में खरीदा

रीले रुसो व जो रूट 1 करोड़ के बेस प्राइस पर नहीं बिके. किसी टीम ने दोनों खिलाड़ियों में दिलचस्पी नहीं दिखाई. 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को भी कोई खरीदार नहीं मिला. किसी भी टीम ने हसन को खरीदने में दिलचस्पी नहीं ली. सैम कुरेन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को 50 लाख रुपये के आधार मूल्य पर खरीदा.

मयंक अग्रवाल को भी हैदराबाद ने 8.25 करोड़ में खरीदा

वेस्टइंडीज के ओडियन स्मिथ को 50 लाख के आधार मूल्य पर गुजरात टाइटंस ने और जेसन होल्डर को राजस्थान रॉयल्स ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरुन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा. कैमरुन को लेकर मुंबई इंडियन की दिल्ली कैपिटल्स के साथ काफी देर तक खींचतान चली और आखिरकार इंडियंस ने उसे खरीद लिया. कैमरुन पहली बार आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा बनें हैं.

कैमरुन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा

बेन स्टोक्स के लिए आरसीबी, आरआर, एलएसजी और एसआरएच से ज्यादा 16.25 करोड़ की बोली लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा. हेनरिक क्लासेन को दिल्ली के साथ टक्कर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 5.25 करोड़ में खरीदा.

इंग्लैंड के फिल सल्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ में खरीदा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जे रिचर्डसन को मुंबई इंडियंस ने 1.5 करोड़ में खरीदा. जयदेव उनादकट को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा. रीस टॉप्ले को आरसीबी (RCB) ने 1.9 करोड़ में खरीदा. इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद को हैदराबाद सनराइजर्स ने 2 करोड़ में और ईशांत शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये के आधार मूल्य पर खरीदा. मयंक मार्केंडेय को 50 लाख में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा.

निशांत सिंधु को सीएसके ने 60 लाख रुपये और सनवीर सिंह को SRH ने 20 लाख रुपये में खरीदा. समर्थ व्यास को SRH ने INR 20 लाख में खरीदा. उत्तर प्रदेश के शिवम मावी सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने हैं. उनका बेस प्राइस 40 लाख था और उन्हें गुजरात टाइटन्स ने 15 गुना ज्यादा कीमत देकर 6 करोड़ में खरीदा. रोमारियो शेफर्ड को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा. तेज गेंदबाज राजन कुमार हैं और उन्हें आरसीबी ने 70 लाख रुपये में खरीदा.

तेज गेंदबाज विदवथ कावेरप्पा को पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा.

विकेट कीपर विष्णु विनोद को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा.

विकेट कीपर उरविल पटेल को गुजरात टाइटंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा.

विकेट कीपर बल्लेबाज डोनोवन फरेरा को राजस्थान रॉयल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा.

प्रेरक मांकड़ को एलएसजी ने 20 लाख रुपये में खरीदा.

डुआन जानसन को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा.

मयंक डागर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा.

मनोज भांडागे को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा.

हरप्रीत भाटिया को पंजाब किंग्स ने 40 लाख रुपये में खरीदा.

स्पिनर अमित मिश्रा अगले हैं और उन्हें 50 लाख रुपये में एलएसजी ने खरीदा.

पीयूष चावला को मुंबई इंडियंस ने 50 लाख रुपये में खरीदा.

सुयश शर्मा को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा.

जोशुआ लिटिल को गुजरात टाइटन्स ने 4.4 करोड़ रुपये में खरीदा.

तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को गुजरात टाइटंस ने 50 लाख रुपये में खरीदा.

ऑलराउंडर शम्स मुलानी को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा.

स्वप्निल सिंह को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा.

नामीबिया के डेविड विसे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा.

विकेट कीपर नीतीश कुमार रेड्डी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में खरीदा.

अविनाश सिंह को आरसीबी ने 60 लाख रुपये में खरीदा.

कुणाल राठौड़ को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा.

ऑलराउंडर सोनू यादव को आरसीबी ने 20 लाख रुपये में खरीदा.

तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया को केकेआर ने 20 लाख रुपये में खरीदा.

ऑलराउंडर अजय मंडल को सीएसके ने 20 लाख रुपये में खरीदा.

हरफनमौला मोहित राठी को पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा.

ऑलराउंडर नेहल वढेरा को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा.

भगत वर्मा को सीएसके ने 20 लाख रुपये में खरीदा.

शिवम सिंह को पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा.

Last Updated : Dec 23, 2022, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details