कोलकाता:कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के 15वें सीजन के लिए कप्तानी की घोषणा कर दी है. उन्होंने 27 साल के श्रेयस अय्यर को टीम का नया कप्तान चुना है. वह कोलकाता के ओवर ऑल छठे कप्तान होंगे.
बता दें, इससे पहले सौरव गांगुली, ब्रैंडन मैकुलम, गौतम गंभीर, दिनेश कार्तिक और इयोन मॉर्गन केकेआर की कप्तानी कर चुके हैं. कोलकाता की टीम दो बार की चैंपियन है. उसने साल 2012 में कोलकाता ने चेन्नई और साल 2014 में पंजाब को फाइनल में हराया था. इन दोनों फाइनल में गौतम गंभीर ही कप्तान रहे थे.
यह भी पढ़ें:Aus vs Pak: ऑस्ट्रेलिया का प्रमुख खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे से बाहर
श्रेयस अय्यर को इस साल कोलकाता की टीम ने 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा है. अय्यर पहली बार कोलकाता के लिए खेलेंगे. वे एक भरोसेमंद बल्लेबाज हैं और जरूरत पड़ने पर विस्फोटक अंदाज में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. अय्यर की कप्तानी में दिल्ली की टीम दो बार प्लेऑफ में पहुंची है.
साल 2019 में अंतिम चार में पहुंची थी और साल 2020 में दिल्ली की टीम ने फाइनल तक सफर तय किया था. खिताबी मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली को हराया था. ऐसे में कोलकाता को अय्यर की कप्तानी पर पूरा भरोसा होगा. इसी वजह से कोलकाता ने उन्हें इतनी ज्यादा कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया है.
यह भी पढ़ें:नई NCA सुविधा पर काम शुरू होते ही BCCI सामूहिक रूप से बढ़ना चाहता है आगे
87 आईपीएल मैचों में अय्यर ने 31.67 के औसत से 2375 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 123.96 का रहा है, लेकिन बड़ी पारी खेलने पर उनका स्ट्राइक रेट इससे कहीं ज्यादा हो जाता है. आईपीएल में अय्यर की सबसे बड़ी पारी 96 रन की थी.