दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL Auction 2022: बोली के दौरान बेहोश होने वाले ह्यूग एडमीड्स ने अपनी तबियत की जानकारी दी - Hugh Admeides

आईपीएल 2022 ऑक्‍शन में शनिवार दोपहर को लाइव टेलीकास्‍ट के बीच उस वक्‍त अफरा-तफरी मंच गई, जब एंकर ह्यूग एडमीड्स अचानक बेहोश हो गए. बीसीसीआई की तरफ से दी गई ताजा जानकारी में बताया गया था कि लो ब्‍लड-प्रेशर से संबंधित Postural Hypotension की बीमारी के चलते वो गिर गए थे. फिलहाल, ह्यूग इस वक्‍त स्‍वस्‍थ हैं और मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.

IPL 2022 auction  ipl auction 2022 live  new teams in ipl 2022  ipl 2022 mega auction news  ipl 2022 live updates  IPL 2022 players list  Hugh Admeides  Hugh Admeides health Report
IPL Mega Auction 2022

By

Published : Feb 13, 2022, 4:51 PM IST

हैदराबाद:बैंगलोर में चल रहे आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के पहले दिन कई खिलाड़ियों पर धन वर्षा देखने को मिली, जहां एक तरफ सभी टीमें नए-नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करके खुश थे, तो नीलामी के बीच में एक हादसा भी देखने को मिला.

बताते चलें, आईपीएल नीलामी में उस समय चिंताजनक स्थित पैदा हो गई, जब ऑक्शनर ह्यू एडमिडेस फर्श पर गिर गए. एक बार तो हर कोई हैरान हो गया था कि यह कैसे हुआ. इस बीच नीलामी को बीच में रोक दिया गया और मेडिकल टीम को बुलाया गया. टीवी प्रेजेंटर चारु शर्मा को आगे की नीलामी प्रक्रिया का जिम्मा दिया गया.

यह भी पढ़ें:अंडर-19 विश्व चैंपियन टीम के सदस्य ओस्तवाल और तांबे महाराष्ट्र की रणजी टीम में

बता दें, आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन की शुरुआत में चारु शर्मा ने ऑक्शनर ह्यू एडमिडेस की तबियत को लेकर जानकारी दी. साथ ही एक वीडियो भी आईपीएल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रिलीज किया है, जिसमें ऑक्शनर ह्यू एडमिडेस ने कहा, जैसा कि आप देख रहे हैं, मैं बिल्कुल ठीक हूं. लेकिन मुझे लगा कि मैं 100 प्रतिशत प्रदर्शन नहीं कर पाऊंगा, जो कि बीसीसीआई, आईपीएल, बोली लगाने वालों और सबसे महत्वपूर्ण यह खिलाड़ियों के लिए अच्छा नहीं हुआ है.

ऑक्शनर ह्यू एडमिडेस ने चारु शर्मा का भी धन्यवाद किया है, जिन्होंने आपातकाल में आकर कम समय के अन्दर इस बड़ी जिम्मेदारी को संभाला है. उन्होंने कहा, साथ ही चारु का भी बहुत आभारी हूं कि उन्होंने इतने कम समय में जिम्मेदारी को संभालने के लिए कदम रखा. क्योंकि कार्यक्रम चलते रहना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details