मुंबई:क्विंटन डिकॉक की नाबाद 140 रन और केएल राहुल की नाबाद 68 रन की पारी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने बिना विकेट गंवाए निर्धारित ओवर में 210 रन बनाए. लखनऊ के कोलकाता को 211 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया है. लखनऊ की इस जोड़ी के सामने केकेआर के बल्लेबाज बेबस नजर आए. आखिरी के दो ओवर में डिकॉक ने साउदी और रसेल की जमकर धुनाई की.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने शानदार शुरुआत की. केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने पहले संभलकर बल्लेबाजी की और फिर आक्रामक अंदाज में रन बनाए. इस जोड़ी ने पावरप्ले में 44 रन जोड़े और कोई विकेट नहीं गिरने दिया. इसके बाद दोनों ने अपने हाथ खोले. राहुल और डिकॉक ने लखनऊ के लिए रिकॉर्ड 210 रन की नाबाद साझेदारी की. कोलकाता के गेंदबाज इस मैच में कोई विकेट नहीं ले सके.