मुंबई:इंडियन प्रीमियर लीग 2022 शुरू होने का उत्साह फैंस के साथ-साथ प्लेयर्स में भी देखने को मिल रहा है. कल यानी शनिवार से आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. आईपीएल 2022 में दो नई टीमों का आगमन हुआ है.
आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल के मैदान पर उतरने से पहले अपनी टीम का एंथम सॉन्ग लॉन्च किया है. फ्रेंचाइजी ने अपना थीम सॉन्ग यूट्यूब पर शेयर करके लॉन्च किया है. एंथम सॉन्ग में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ऑलराउंडर राहुल तेवतिया शामिल हैं. गाने को डब शर्मा ने लिखा है और इसे गुजरात के लोक कलाकार आदित्य गढ़वी ने गाया है. यह सॉन्ग गुजराती संस्कृति के तत्वों और टीम की एम्बिशन को जोड़ता प्रतीत होता है.
सॉन्ग की शुरुआत में स्वर्गीय श्री कवि नर्मद जय जय गरवी की प्रसिद्ध पंक्तियां गुजरात की हैं. इसके बाद 'आवा दे' का मतलब है कि टीम को खेलने के लिए चुनौती दे रही है और यह बता रही है कि वह सब चुनौतियों का सामने करने के लिए तैयार हैं. गुजरात फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर सॉन्ग को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, चलो, सब कहते हैं - आवा दे, आवा दे! एंथम पे चलना चाहिए, #TitansFAM!
यह भी पढ़ें:IPL Schedule 2022: जानिए 10 टीमों के बीच कब-कब होगी टक्कर