मुंबई:आईपीएल 2022 के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले खेलते हुए पंजाब की पूरी पारी 115 रन पर आउट हो गई. पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा रन जितेश शर्मा ने 32 रन बनाए. वहीं, दिल्ली के गेंदबाजों ने कमाल किया. कुलदीप, अक्षर, ललित और खलील ने 2-2 विकेट लेकर पंजाब की पारी को 115 पर रोकने में कामयाबी पाई.
दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) की शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की वजह से ब्रेबोर्न स्टेडियम में बुधवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 115 रन ही बना सकी, जिससे दिल्ली को 116 रनों का लक्ष्य मिला. टीम की ओर से जितेश शर्मा (32) और कप्तान मयंक अग्रवाल (24) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ललित यादव और खलील अहमद ने दो-दो विकेट लिए. वहीं, मुस्तफिजुर रहमान ने एक विकेट लिया.
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही. क्योंकि उन्होंने 6.4 ओवरों में चार महत्वपूर्ण विकेट खोकर 54 रन बनाए. इस दौरान, शिखर धवन (9), कप्तान मयंक अग्रवाल (24), जॉनी बेयरस्टो (9) और लियाम लिविंगस्टोन (2) जल्द ही आउट हो गए. इसके बाद, जितेश शर्मा और शाहरुख खान ने लड़खड़ाती पारी को संभालने का काम किया.