दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: मुंबई को 10 विकेट से हराने से आत्मविश्वास बढ़ेगा : राशिद

राशिद ने कहा, "मुझे जो सबसे अच्छी बात लगी वो यह थी कि हमने मुंबई को 10 विकेट से हराया. एक टीम के तौर पर यह हमारे लिए अच्छी बात है. उम्मीद है कि हम इसी तरह से एकतरफा खेल खेलते रहेंगे.''

Rashid Khan
Rashid Khan

By

Published : Nov 5, 2020, 1:31 AM IST

शारजाह: सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर राशिद खान ने कहा है कि मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से मात देने से उनकी टीम को बहुत आत्मविश्वास मिलेगा. हैदराबाद ने मंगलवार को मुंबई को 10 विकेट से हरा आईपीएल-13 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था.

राशिद ने आईपीएल की वेबसाइट पर जारी एक वीडियो में अपनी टीम के साथ संदीप शर्मा से बात करते हुए कहा, "वह शुरू से तेज खेलने की रणनीति के साथ आए थे और टी-20 में आपको इस की जरूरत होती है.''

आईपीएल 2020

मुंबई ने हैदराबाद के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे 2016 की विजेता ने डेविड वार्नर और रिद्धिमान साहा की सलामी जोड़ी की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर बिना विकेट खोए हासिल कर लिया.

राशिद ने कहा, "उन्होंने जल्दबाजी में शॉट्स नहीं खेले. वह गेंद और विकेट के व्यवहार के मुताबिक खेलते गए. मुझे जो सबसे अच्छी बात लगी वो यह थी कि हमने मुंबई को 10 विकेट से हराया. एक टीम के तौर पर यह हमारे लिए अच्छी बात है. उम्मीद है कि हम इसी तरह से एकतरफा खेल खेलते रहेंगे.''

IPL 2020: जहीर खान को पछाड़ संदीप शर्मा ने बनाया आईपीएल में ये बड़ा रिकॉर्ड

बता दे कि, टीम की जीत में कप्तान वार्नर ने 58 गेंदों पर नाबाद 85 और विकेटकीपर बल्लेबाज साहा ने 45 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए. मैच में राशिद के खाते में भी एक सफलता आई थी.

आईपीएल 2020

राशिद खान की बात करें तो अभी तक टूर्नामेंट के 14 मुकाबलों में उन्होंने 19 विकेट अपने नाम किए हैं.

वार्नर एंड कंपनी का सामना अब एलिमिनेटर मुकाबले विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा. दोनों के बीच ये मैच छह नवंबर को अबू धाबी के मैदान पर खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details