शारजाह: सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर राशिद खान ने कहा है कि मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से मात देने से उनकी टीम को बहुत आत्मविश्वास मिलेगा. हैदराबाद ने मंगलवार को मुंबई को 10 विकेट से हरा आईपीएल-13 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था.
राशिद ने आईपीएल की वेबसाइट पर जारी एक वीडियो में अपनी टीम के साथ संदीप शर्मा से बात करते हुए कहा, "वह शुरू से तेज खेलने की रणनीति के साथ आए थे और टी-20 में आपको इस की जरूरत होती है.''
मुंबई ने हैदराबाद के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे 2016 की विजेता ने डेविड वार्नर और रिद्धिमान साहा की सलामी जोड़ी की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर बिना विकेट खोए हासिल कर लिया.
राशिद ने कहा, "उन्होंने जल्दबाजी में शॉट्स नहीं खेले. वह गेंद और विकेट के व्यवहार के मुताबिक खेलते गए. मुझे जो सबसे अच्छी बात लगी वो यह थी कि हमने मुंबई को 10 विकेट से हराया. एक टीम के तौर पर यह हमारे लिए अच्छी बात है. उम्मीद है कि हम इसी तरह से एकतरफा खेल खेलते रहेंगे.''