दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: आरसीबी की हार के बाद मुंबई के गेंदबाजों की तारीफ करते नजर आए कोहली

मुंबई से मिली हार के बाद कोहली ने कहा, ''अंत के पांच ओवर में जो शॉट भी हमने खेले, सब फील्डर्स के पास गए. उन्होंने अंतिम 5 ओवरों में अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी की और हमें 20 रन कम बनाने दिए.''

Virat Kohli
Virat Kohli

By

Published : Oct 29, 2020, 12:33 AM IST

अबू धाबी: मुंबई इंडियंस के हाथों बुधवार को मिली पांच विकेट से हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि यह दिन ऐसा था जहां उनकी टीम के लगभग हर शॉट फील्डरों के हाथ में जा रहे थे.

बेंगलोर बनाम मुंबई

बताते चलें कि, बेंगलोर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे. एक समय लग रहा था की टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहेगी लेकिन कोहली और एबी डिविलियर्स के विकेट जल्दी गिर जाने के बाद टीम लड़खड़ा गई और सम्मानजनक स्कोर ही खड़ा कर सकी.

मुंबई के सामने 165 रनों का लक्ष्य था, जिसे टीम ने पांच गेंद पहले पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

मैच में मिली हार के बाद विराट कोहली ने कहा, ''हम अंतिम के 5 ओवर में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए, जितने रन हमें बनाने चाहिए थे. शायद उतने रन हम नहीं बना पाए. मेरे हिसाब से हमने 20 रन कम बनाए. अंत के पांच ओवर में जो शॉट भी हमने खेले, सब फील्डर्स के पास गए. उन्होंने अंतिम 5 ओवरों में अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी की और हमें 20 रन कम बनाने दिए.''

बेंगलोर बनाम मुंबई

उन्होंने आगे कहा, "दूसरी पारी में भी हम 17वें ओवर तक मैच में थे और हमारे गेंदबाजों ने बढ़िया खेल भी दिखाया था. हमने सोचा था कि गेंद जल्दी स्विंग करेगी इसलिए हम क्रिस मौरिस और डेल स्टेन लेकर आए और पावरप्ले में वाशिंगटन के साथ गए. मैच काफी चुनौतीपूर्ण था मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की."

मैच में मिली हार के बाद भी कोहली एंड कंपनी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details