दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: मोर्गन ने बताया पंजाब से मिली हार का बड़ा कारण

पंजाब से मिली हार के बाद केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा, "हमने तीन विकेट खो दिए थे. यह साझेदारी निभाने की बात थी. हमने सोचा था कि हम 185-190 तक पहुंचेंगे. यह मैच जीतने वाला लक्ष्य होता, लेकिन ऐसा नहीं हो सका हम लगातार विकेट खोते रहे.''

KKR vs KXIP
KKR vs KXIP

By

Published : Oct 27, 2020, 1:24 AM IST

शारजाह: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आठ विकेट से मात खाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि उनकी टीम लगातार अंतराल पर विकेट खोती रही इसलिए बड़ा स्कोर नहीं कर पाई. कोलकाता ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 149 रन बनाए थे.

मोहम्मद शमी

पंजाब के सामने 150 रनों का लक्ष्य था जिसे टीम ने 7 गेंद शेष रहते दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम की जीत में मनदीप सिंह ने नाबाद 66 रन बनाए जबकि क्रिस गेल 51 रनों की आतिशी पारी खेलने सें सफल रहे.

बताते चलें कि कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही थी और टीम ने 10 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे. इसके बाद कप्तान मोर्गन और 57 रन बनाने वाले शुभमन गिल ने 81 रनों की साझेदारी की, लेकिन इन दोनों के बाद टीम फिर अपनी लय खो बैठी.

इयोन मोर्गन और शुभमन गिल

मैच में मिली हार के बाद केकेआर के कप्तान मोर्गन ने कहा, "खासकर शारजाह में अगर आप जल्दी विकेट खो देते हैं तो आपको काउंटर अटैक करना होता है. मैं निराश हूं कि हमारी साझेदारी ज्यादा आगे नहीं जा सकी.''

उन्होंने आगे कहा, "हमने तीन विकेट खो दिए थे. यह साझेदारी निभाने की बात थी. हमने सोचा था कि हम 185-190 तक पहुंचेंगे. यह मैच जीतने वाला लक्ष्य होता, लेकिन ऐसा नहीं हो सका हम लगातार विकेट खोते रहे."

केकेआर बनाव पंजाब

कोलकाता की 12 मैचों में ये छठी हार रही. अब टीम 12 अंकों के साथ पॉवइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. टीम को अपना अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुरूवार को खेलना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details