शारजाह: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में आज टूर्नामेंट का 31वां मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जा रहा है.
मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. हालांकि टीम की शुरूआत काफी खराब देखने को मिली. मात्र 38 के स्कोर पर युवा सलामी बल्लेबाज देवदूत पडिक्कल 18 रन बनाकर आउट हो गए. आरोन फिंच के बल्ले से भी 20 रन ही देखने को मिले.
आरसीबी के लिए अपना रिकॉर्ड 200वां T-20 मैच खेल रहे कप्तान विराट कोहली ने 39 गेंदों पर 48 रनों का योगदान दिया, जबकि पिछले मुकाबले में आतिशी पारी खेलने वाले एबी डिविलियर्स सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौटे. बताते चलें कि इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों को मोहम्मद शमी ने अपने एक ही ओवर में आउट किया था.
वॉशिंगटन सुंदर ने 13 और ऑलराउंडर शिवम दूबे के बल्ले से 23 रन देखने को मिले. टीम के लिए क्रिस मौरिस ने केवल आठ गेंदों में 25 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. आरसीबा ने पंजाब के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा है.
पंजाब के लिए मुरूग्न अश्विन और मोहम्मद शमी दो-दो विकेट लेने में सफल रहे, जबकि अर्शदिप सिंह और क्रिस जॉर्डन के खाते में एक सफलता आई.