हैदराबाद: कोरोनावायरस के चलते इस बार आईपीएल का आयोजन भारत की बजाए यूएई में हो रहा है. 53 दिनों तक खेले जाने वाले टूर्नामेंट के सभी मुकाबले सिर्फ तीन मैदान (अबू धाबी, दुबई और शारजाह) पर खेले जाएंगे. बीसीसीआई की कोविड-19 की मार से बचने के लिए अनेक तरह के प्रोटोकॉल्स बनाए हैं और खिलाड़ियों द्वारा उनका पालन भी किया जा रहा है.
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक और मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या ने इसका एक बेहतरीन उदाहरण भी पेश किया. दरअसल, केकेआर और मुंबई दोनों ही टीमों का बेस कैंप दुबई है और फिलहाल दोनों टीमें अबू धाबी के स्टेडियम में अभ्यास कर रही है.
दोनों टीमें अब जब अबू धाबी में है तो खिलाड़ियों को आपस में मिलना लाजमी है. दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या एक दूसरे के खास दोस्त माने जाते हैं और जब दोनों का अबू धाबी में एक दूसरे के साथ आमना-सामना हुआ तो दोनों स्टार खिलाड़ियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आपस में मुलाकात की.
केकेआर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर हार्दिक और कार्तिक की एक वीडियो शेयर की, जिसमें दोनों काफी दूर खड़े होकर आपस में बात करते नजर आए. वीडियो को कैप्शन देते हुए केकेआर ने लिखा, 'पिच पर दुश्मन, मैदान के बाहर दोस्त. इंतजार है कि अब एक सप्ताह बाद क्या होता है.'
बताते चले कि केकेआर आगामी टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 सितंबर को अपने अभियान की शुरूआत करेगी.