हैदराबाद: कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को आईपीएल-13 में शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रनों से हरा दिया. मैच में चेन्नई के सामने 168 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम सिर्फ 157 का स्कोर ही बना सकी और मुकाबला हार गई.
चेन्नई की हार के बाद भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और पूर्व मुख्य चयनकर्ता कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने चेन्नई सुपर किंग्स की रणनीतियों पर सवालियां निशान खड़े किए हैं.
श्रीकांत ने ट्वीट कर लिखा, ''यकीन नहीं हो रहा! ब्रावो कहां थे? अविश्वसनीय, चेन्नई को अभी भी सुधार की आवश्यकता है. केकेआर ने बहुत अच्छा खेला, खासतौर पर रसेल और नरेन ने डेथ ओवरों में कमाल की गेंदबाजी.''