दुबई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शनिवार को अंतिम ओवर में हार झेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि यह हार पचा पाना मुश्किल है. राजस्थान ने बेंगलोर के सामने 178 रनों का लक्ष्य रखा था. एक समय तक राजस्थान मैच में थी लेकिन एबी डिविलियर्स ने नाबाद 55 रनों की पारी खेल मैच बेंगलोर की झोली में डाल दिया.
बेंगलोर से मिली 7 विकेट की हार के बाद स्मिथ ने कहा, "निश्चित तौर पर इस हार को पचा पाना मुश्किल है. वहां डिविलियर्स थे. पडिक्कल और विराट के विकेट के बाद हम मैच में थे. हम वहां से मैच जीत सकते थे लेकिन यह निराशाजनक. मुझे लगता है कि यह इस धीमी विकेट पर अच्छा स्कोर था. हमने अच्छा दबाव बना लिया था, लेकिन बेंगलोर को जीत दिलाने के लिए डिविलियर्स ने विशेष पारी खेली.''