दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: हैदराबाद ने बेंगलोर को 5 विकेट से हराया, प्लेऑफ की रेस हुई और मजेदार - सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल-13 के 52वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 5 विकेट से हराया.

SRH beat RCB by 5 wickets
SRH beat RCB by 5 wickets

By

Published : Oct 31, 2020, 11:48 PM IST

शारजाह: सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को अपने हरफनमौला खेल के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में पांच विकेट से हरा दिया.

हैदराबाद के गेंदबाजों ने बेंगलोर को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 120 रनों पर सीमित कर दिया. हैदराबाद ने फिर आसानी से यह लक्ष्य 14.1 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.

हैदराबाद के लिए एक बार फिर रिद्धिमान साहा ने 32 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए. मनीष पांडे ने 26 रन बनाए। जेसन होल्डर ने 10 गेंदों पर 26 रनों की नाबाद पारी खेली.

बेंगलोर की टीम लगातार विकेट खोती रही और इसलिए बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई.

सलामी बल्लेबाज जोशुआ फिलिपे ने 31 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 32 रन बनाए. अब्राहम डिविलियर्स ने 24 गेंदों पर 24 रन बनाए. वॉशिंगटन सुंदर ने 21 रनों का योगदान दिया. गुरकीरत सिंह 15 रन बनाकर नाबाद रहे.

हैदराबाद के लिए संदीप शर्मा और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिए.

इसी जीत के साथ डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 12 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ गई है. हालांकि बेंगलोर अभी भी 14 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details