शारजाह: सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को अपने हरफनमौला खेल के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में पांच विकेट से हरा दिया.
हैदराबाद के गेंदबाजों ने बेंगलोर को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 120 रनों पर सीमित कर दिया. हैदराबाद ने फिर आसानी से यह लक्ष्य 14.1 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.
हैदराबाद के लिए एक बार फिर रिद्धिमान साहा ने 32 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए. मनीष पांडे ने 26 रन बनाए। जेसन होल्डर ने 10 गेंदों पर 26 रनों की नाबाद पारी खेली.