बेंगलुरू:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या ने अपने साथी खिलाड़ी और भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की प्रशंसा की और कहा कि वह एक महान खिलाड़ी हैं. बुमराह ने गुरुवार को बेंगलोर के खिलाफ यहां खेले गए मुकाबले में चार ओवर में केवल 20 रन देकर तीन विकेट लिए.
मैच के बाद पांड्या ने कहा, "मैच शानदार रहा. हम दूसरी पारी में अंदर-बाहर होते रहे। जिस तरह से बुमराह ने गेंदबाजी की, वह एक महान खिलाड़ी हैं. वह लगातार बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं, चाहे वह भारत के लिए खेल रहे हो या मुंबई इंडियंस के लिए."