दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'बुमराह एक महान खिलाड़ी हैं और वो बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं'

मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या ने अपने साथी खिलाड़ी और भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की प्रशंसा की और कहा कि वह एक महान खिलाड़ी हैं. बुमराह ने गुरुवार को बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चार ओवर में केवल 20 रन देकर तीन विकेट लिए.

Krunal Pandya Hails Bumrah as best bowler

By

Published : Mar 29, 2019, 2:17 PM IST

बेंगलुरू:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या ने अपने साथी खिलाड़ी और भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की प्रशंसा की और कहा कि वह एक महान खिलाड़ी हैं. बुमराह ने गुरुवार को बेंगलोर के खिलाफ यहां खेले गए मुकाबले में चार ओवर में केवल 20 रन देकर तीन विकेट लिए.

बुमराह विकेट लेने के बाद

मैच के बाद पांड्या ने कहा, "मैच शानदार रहा. हम दूसरी पारी में अंदर-बाहर होते रहे। जिस तरह से बुमराह ने गेंदबाजी की, वह एक महान खिलाड़ी हैं. वह लगातार बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं, चाहे वह भारत के लिए खेल रहे हो या मुंबई इंडियंस के लिए."

क्रुणाल ने हार्दिक पांड्या की भी तारीफ की. उन्होंने कहा,"इस वर्ष जब भी मैंने हार्दिक को देखा है तब उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है. जो उन्होंने किया, उसकी मुझे अपेक्षा थी. उनकी सोच साफ है और मुझे यकीन है कि वह मुंबई के लिए लागातार अच्छा प्रदर्शन करेंगे."

गौरतलब है गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार जीत दर्ज की. मुंबई की इस जीत के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने चार ओवरों में महज 20 रन देकर तीन अहम विकेट झटके. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details