हैदराबाद: फ्लेमिंग ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने आईपीएल मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से बातचीत में कहा की जब भी एक महान खिलाड़ी जो शानदार फॉर्म में होता है और वो टीम मे किसी कारणवस नहीं खेल पाता है तो इससे आपकी टीम के साथ-साथ कप्तानी पर भी असर पड़ता है.
इसलिए आपको इस बात से सतर्क रहना होगा लेकिन लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम प्रतिस्पर्धी नहीं हैं. फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी और ड्वेन ब्रावो का आकलन किया जाए तो दोनो ही लीग के अंतिम मैच खेलने के लायक हैं.
'धोनी की गैर मौजुदगी का टीम पर पड़ता है असर'
चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने शनिवार को कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति का टीम और कप्तानी पर प्रभाव पड़ा, लेकिन उन्होंने अपने आखिरी मैच में अच्छा प्रदर्शन किया.
Fleming
चिन्नास्वामी पिच परफ्लेमिंग ने कहा कि उन्हें एक उच्च स्कोरिंग खेल की उम्मीद है, इसका मतलब की गेंदबाजों और बल्लेबाजों पर अधिक दबाव होगा. "यह पिच गीला है और चारों ओर बाउंड्री से थोड़ा सा नम है, इसलिए आपको 24 घंटे इंतजार करने की आवश्यकता है और मुझे लगता है कि यह एक अच्छा ट्रैक होगा.