लखनऊ: भारत की सीनियर गेंदबाज पूनम यादव ने मंगलवार को स्वीकार किया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला में भारत की हार में घरेलू टीम के स्पिनरों के लचर प्रदर्शन की अहम भूमिका रही और वे अब भी यह प्रयास कर रहे हैं कि अनुकूल पिच नहीं होने पर कैसे प्रदर्शन में सुधार किया जाए.
अपने मजबूत स्पिन गेंदबाजी आक्रमण के लिए पहचानी जाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पिन गेंदबाजों ने मौजूदा श्रृंखला में निराश किया है जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम पांच मैचों की श्रृंखला में चार मैचों के बाद ही 3-1 की विजयी बढ़त बना चुकी है. चार मैचों में पांच विकेट चटकाने वाली राजेश्वरी गायकवाड़ के अलावा अन्य स्पिन गेंदबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाईं.
पूनम ने बुधवार को होने वाले पांचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व कहा, "हमने दक्षिण अफ्रीका को दक्षिण अफ्रीका में हराया था और जब वे यहां आए थे तब भी हमने उन्हें हराया था. लेकिन अब हमारा स्पिन आक्रमण सफल नहीं रहा."
उन्होंने कहा, "इसलिए हमने बात की कि अभ्यास सत्र में हम क्या कर सकते हैं. हमने चर्चा की कि अगर विकेट से मदद नहीं मिलती है तो हमें क्या करना है? जब विकेट से मदद नहीं मिलती है तो हम क्या बदलाव कर सकते हैं, हम इस पर ध्यान लगा रहे हैं."
पूनम ने हालांकि उम्मीद जताई कि शनिवार से शुरू हो रही टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी.