दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जुलाई में श्रीलंका का दौरा करेगी भारतीय टीम, BCCI ने किया कंफर्म

बीसीसीआई के अधिकारी के मुताबिक टीम इंडिया जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मुकाबले की सीरीज खेलेगी.

india vs sri lanka
india vs sri lanka

By

Published : May 11, 2021, 6:14 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए इस साल जुलाई में श्रीलंका का दौरा करेगी. एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस सीरीज की पुष्टि की है. बीसीसीआई के अधिकारी के मुताबिक टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मुकाबले की सीरीज खेलेगी.

इससे पहले बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी इस सीरीज को लेकर संकेत दिए थे. भारत को पिछले साल जून में भी श्रीलंका के साथ सीरीज खेलनी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण उस दौरे को रद्द कर दिया गया था.

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के उपलब्ध होने से चयनकर्ताओं के पास सीरीज के लिए मजबूत टीम भेजने का विकल्प रहेगा.

हालांकि यह भी तय है कि जो खिलाड़ी इंग्लैंड में रहेंगे उन्हें इस दौरे के लिए नहीं चुना जाएगा. इस बारे में भी चर्चा चल रही है कि राहुल द्रविड़ और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में उनके स्टाफ को इस दौरे पर चलने के लिए कहा गया है. अधिकारियों ने भी इस संभावनाओं को खारिज नहीं किया है.

पार्थिव पटेल ने इस खिलाड़ी को बताया CSK का गेम चेंजर, कहा...

उल्लेखनीय है कि 20 सदस्यीय भारतीय टीम जून की शुरूआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होगी. इसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी. भारत को इंग्लैंड के साथ अगस्त में टेस्ट सीरीज खेलना है और ऐसे में इस बात की संभावना कम ही है कि श्रीलंका दौरे के लिए भारत अपनी बेस्ट टीम भेजेगा.

इस बीच, गांगुली से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या भारत का इंग्लैंड के साथ सीरीज और इंग्लैंड में ही आईपीएल के बाकी मैचों का आयोजन संभव है, तो बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, 'नहीं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details