कोलंबो:शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए शुक्रवार को पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया.
भारत ने टेस्ट टीम के ब्रिटेन में होने के कारण इस दौरे के लिए दूसरी श्रेणी की टीम का चयन किया है. भारतीय टीम सोमवार को यहां पहुंची थी, जिसके बाद खिलाड़ियों को होटल के अपने कमरों में तीन दिन तक अलग रहना पड़ा था. धवन टीम के कप्तान हैं, जबकि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच बनाया गया है.
भारत की अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप से पहले यह आखिरी सीरीज होगी. टीम में चेतन सकारिया, के गौतम, नितीश राणा, देवदत्त पडिक्कल, वरुण चक्रवर्ती और रुतुराज गायकवाड़ के रूप में छह खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव नहीं है.
यह भी पढ़ें:कोहली ने तीन मैचों के WTC फाइनल पर राय दी थी, इसकी मांग नहीं की: अश्विन