दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BCCI ने टेस्ट श्रृंखला में बदलाव का आधिकारिक आग्रह नहीं किया : ईसीबी - ipl 2021

ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई चार अगस्त से शुरू होने वाली सीरीज को एक सप्ताह पहले खिसकाना चाहता है ताकि आईपीएल के बाकी बचे 31 मैचों का आयोजन किया जा सके.

BCCI did not officially request change in Test series: ECB
BCCI did not officially request change in Test series: ECB

By

Published : May 21, 2021, 12:00 PM IST

Updated : May 21, 2021, 12:30 PM IST

नई दिल्ली: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के बाकी बचे मैचों के आयोजन के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के कार्यक्रम में बदलाव करने का आधिकारिक आग्रह नहीं किया है.

एक ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई चार अगस्त से शुरू होने वाली सीरीज को एक सप्ताह पहले खिसकाना चाहता है ताकि आईपीएल के बाकी बचे 31 मैचों का आयोजन किया जा सके.

लेकिन ईसीबी ने कहा कि वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस श्रृंखला का आयोजन करेंगे क्योंकि भारतीय बोर्ड ने अभी तक बदलाव के लिये आधिकारिक आग्रह नहीं किया है.

कोरोना संक्रमण से उबरे साहा, क्या इंग्लैंड दौरे के लिए होंगे उपलब्ध? सामने आई यह अपडेट

ईसीबी के एक प्रवक्ता ने पीटीआई से कार्यक्रम में संभावित बदलाव के बारे में कहा, ''हम बीसीसीआई से विभिन्न मसलों पर नियमित तौर पर बातचीत करते रहते हैं विशेषकर जबकि हम कोविड-19 से जुड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं लेकिन मैच की तिथियों में बदलाव का कोई आधिकारिक अनुरोध नहीं किया गया है और हम पूर्व कार्यक्रम के अनुसार ही पांच मैचों की श्रृंखला का आयोजन करेंगे.''

आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों का आयोजन नहीं होने पर बीसीसीआई को 2500 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. लीग के जैव सुरक्षित वातावरण में कोविड-19 के मामले पाए जाने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथरटन ने अपने एक कॉलम में लिखा था कि बीसीसीआई ने आईपीएल टूर्नामेंट को पूरा करने के लिए पांचवें टेस्ट मैच के कार्यक्रम में बदलाव की संभावना के बारे में पूछा है.

इस बारे में जब बीसीसीआई से संपर्क किया गया तो बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि वे कई विकल्पों पर विचार कर रहे हैं लेकिन ईसीबी से आधिकारिक तौर पर संपर्क नहीं किया गया है.

बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, ''हम कई विकल्पों पर विचार कर रहे हैं लेकिन अभी तक आधि​कारिक अनुरोध नहीं किया गया है. जाहिर है जैसा कि आथरटन ने अपने कॉलम में लिखा है जानकारी ली जा रही है. किसने कहा कि जानकारी लेने का मतलब आधिकारिक संवाद होता है.''

WTC Final: पहली बार तटस्थ स्थल पर टेस्ट मैच खेलेगी भारतीय टीम

टेस्ट श्रृंखला ओल्ड ट्रैफर्ड में समाप्त होगी. पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 10 सितंबर को शुरू होगा. यदि भारत आधिकारिक आग्रह करता है तो ईसीबी को पाकिस्तान के खिलाफ सीमि​त ओवरों की श्रृंखला के अलावा अपनी महत्वकांक्षी प्रतियोगिता 'द हंड्रेड' के कार्यक्रम में भी बदलाव करना होगा.

Last Updated : May 21, 2021, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details